संवाददाता – दीपक पोड़ीयामी
दुर्ग, 19 अक्टूबर को लद्दाख में माँ भारती की रक्षा करते हुए ग्राम कोड़िया (हनोदा) जिला दुर्ग के लाल लांस हवलदार उमेश कुमार साहू (19 माहार रेजिमेंट) बलिदान हो गए। शहीद उमेश कुमार साहू के घर में उनका पिता और पत्नी बच्चे है कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने बड़े भाई और माँ को भी खो दिया था।
छत्तीसगढ़ माटी पुत्र भारतीय सेना में सेवारत जवानो ने शहीद उमेश साहू दुर्ग कोड़िया के परिवार को 65000 रु की सहयोग राशि प्रदान की।
विदित है की शहीद परिवार को सहयोग करने के लिए छत्तीसगढ़ के फौजी संजय कुमार साहू, हीरालाल सिंहा, रामनाथ राठौर, हीरालाल रजवाड़े, परमेश्वर क्रश, धर्मेंद्र राजपूत, खोगेन्द्र और अन्य फौजी मिलकर सन 2021 में एक ग्रुप छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र बनाया है जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के कोई भी सैनिक (आर्मी नेवी एयरफोर्स) के सेवारत जवान शहीद होता है तो उनके लिए यह ग्रुप सहायता राशि इकट्ठा करना है। और फिर उनके दशगात्र के दिन ग्रुप के सात आठ सदस्य स्वयं जाकर इस राशि को दान सूची और पता के साथ शहीद परिवार को प्रदान करते हैं।
ग्रुप के द्वारा 2021 में शहीद प्रतीक आदित्य ग्राम केरा (शिविरीनारायण) के परिवार को 61923/- रु का सहायता राशि प्रदान किया तथा 2022 में ग्राम भेड़नी बेमेतरा जिला के शहीद पोषण राम साहू के परिवार को 23 हज़ार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी।
ग्रुप के देव प्रकाश निर्मलक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र ग्रुप के ज्यादातर सदस्य एक दूसरे से आमने सामने मिले नहीं और ना ही पहले से एक दूसरे को जानते है। पर उनका मानना है हम सभी फौजी है और यही हमारा परिवार है।
वे एक दूसरे को बिना जाने बिना देखे जो फौजी शहीद परिवार के घर का सबसे नज़दीक है उसके खाते में एक एक करके अपने स्वेच्छा अनुसार 200, 500, 1000, रू सहायता राशि डालते है, और शहीद जवान के दशगात्र के दिन तक इकट्ठा करते है। फिर जो भी फौजी भाई सहायता राशि दिए है उनके नाम और पता की सूची सहित शहीद परिवार को प्रदान करते है।
हर बार की भांति इस बार भी शहीद परिवार के घर कोड़िया जाके उनके दशगात्र में शामिल हुए और सिर्फ 4 दिन में 65000/- रू सहयोग राशि इकट्ठा कर प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ माटी पुत्र वाट्सएप ग्रुप तीसरी बार है जब किसी शहीद को सहयोग राशि प्रदान किया गया। इस बीच सिपाही देवप्रकाश निर्मलकर, लांस नायक प्रकाश पटेल, नायक विलीन लहरे, सिपाहि मिथलेश कुमार साहू, सिपाहि अजय साहू, उपस्थित रहे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…