रिपोर्ट-खिलेश साहू
भखारा – कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने 23 अक्टूबर बुधवार को नगर पंचायत कुरुद के खिलाफ मौन धरना को स्थगित कर प्रेस वार्ता लिया था जिसको लेकर भखारा के कांग्रेसियों ने राजीव भवन भखारा में शनिवार को प्रेसवार्ता लेकर क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर को नगर पंचायत भखारा की विभिन्न मुददों को लेकर जमकर घेरा और कांग्रेसियों ने विधायक अजय चंद्राकर पर भेदभाव व पक्षपाती का आरोप लगाया इस प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धमतरी व पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा भरत नाहर ने कहा कि कुरूद विधानसभा में दो नगर पंचायत कुरुद और भखारा सम्मिलित हैं उनका जिक्र करते हुए कहा कि भखारा नगर पंचायत के बारे में विधायक ने पत्रकार वार्ता में एक शब्द भी नहीं कहा यह दुखद विषय है भखारा के नागरिकों ने भी उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है भखारा नगर पंचायत के कार्यकाल से जनता त्रस्त है नगर पंचायत भखारा में सिर्फ पैसे का बंदरबांट और भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है उन्होंने आगे कहा कि कुरुद विधायक को नगर पंचायत भखारा के मुद्दे पर बोलना चाहिए वर्ष 2012-13 के बजट में स्वीकृत भखारा बाईपास अभी तक निमित क्यों नहीं हुआ है पुरानी रायपुर धमतरी मार्ग में स्थित भखारा में आये दिन दुर्घटना से लोगों की मौतें हो रही है इस कार्य को पूर्ण करने में विकास पुरुष कहलाने वाले विधायक रुचि क्यों नहीं दिखाते,तत्कालीन वर्ष की गर्मी के दिन में नगरवासियों को करीब डेढ़ माह से लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हुआ नल जल योजना बंद रहा और ऊपर से नगर का तीन तालाब गहरीकरण के नाम पर मुरूम उत्खनन के लिए खाली कराया गया और भरी बरसात में डुमराही तालाब के साथ ही दो और तालाब को खाली कर दिया गया जिसके लिए विधायक एक शब्द तक नही बोलते,कलेक्टर धमतरी की भू अभिलेख शाखा द्वारा 10 फरवरी 2023 के अनुसार खसरा नंबर 675/2,1603 में हेर-फेर कर जमीन बिक्री के खिलाफ आदेश कर पंजीकृत बैनामा निरस्त करने हेतु व्यवहार न्यायालय में वाद दायर करने नगर पंचायत को आदेशित किया गया था लेकिन नगर पंचायत द्वारा मिलीभगत कर इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया इस बारे में यहां की जनता विधायक की व्यक्तव्य जानना चाहती है? अधोसंरचना मद से प्राइवेट कॉलेज का बाउंड्री वालों का निर्माण कराया गया जबकि अंबेडकर भवन,गांधी भवन सहित अन्य बहुत सारे भवन व आंगनबाड़ी केंद्रों में बाउंड्री वॉल नहीं है प्राइवेट कॉलेज में विधायक इतना रुचि क्यों रखते हैं समझ से परे है आवास योजना में बंदरबांट किया गया है नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि स्वयं आवास का ठेका ले रहे हैं और इस आवास निर्माण राशि पहले आहरण कर लिए जाता है पूर्व में निर्मित आवास के लिए राशि स्वीकृत कराकर राशि का बंदर बांट किया गया है जबकि किस्त की राशि निकालने के लिए राशि वसूल किया जाता है वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का कारोबार फल फूल रहा है अवैध प्लांट में पहुंच मार्ग के लिए शासकीय भूमि को देने के लिए आत्मानंद स्कूल के पास सौंदर्यीकरण के लिए 35 लाख की राशि स्वीकृत हुआ आज 2 साल पूरा नही हुए और पूरा सौदर्यीकरण उद्घाटन के पहले ही टूट गया नगर पंचायत की जनप्रतिनिधि बिना भवन अनुज्ञा के मकान निर्माण कर रहे हैं या कर लिए हैं लेकिन गरीब आम जनता को नोटिस भेज कर परेशान कर रहे हैं और अवैध वसूली कर रहे हैं व्यावसायिक परिसर की दुकानों को सांठ गांठ कर नगर पंचायत की जनप्रतिनिधि अपने पुत्र रिश्तेदार के नाम खरीद कर बाद में ऊंचे दाम पर बेचते हैं इन साढ़े चार साल में बिक्री किए गए दुकानों की राशि अपने चाहतों से अभी वसूली नहीं किया गया है यह अभी जांच का विषय है यहां तक कि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिला है और शहर की बढ़ी आबादी शासकीय भूमि में आवास करती है पिछले चुनाव पट्टा दिलाने का वादा कर जीत हासिल करने वाली नगर पंचायत लोगों को पट्टा नही दे पाया है अब यही लोग जनता का मकान तोड़ने में लगे हैं इस तोड़फोड़ में रोक लगनी चाहिए जबकि वर्तमान नगर पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधि शासकीय में कब्जा कर परिसर बनाए हैं कुछ शासकीय भूमि के खरीदी बिक्री में सक्रिय हैं एक परिसर डुमराही तालाब के सामने घास जमीन में बनाया गया है कुछ जनप्रतिनिधियों ने तो भवन अनुज्ञा के बगैर ही मकान निर्माण कराया है और आम जनता को भवन अनुज्ञा की नोटिस भेज कर परेशान कर वसूली किया जा रही है यह जांच का विषय है उक्त बातें उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भरत नाहर ने कही !और उन्होंने ने आगे कहा कि विष्णु देव सरकार में सम्मान नहीं मिल रहा है जिसके कारण उनको धरना का निर्णय लेना पड़ रहा है उनका सम्मान तो भूपेश सरकार में था कुरुद विधानसभा में अवैध रेत उत्खनन जारी है कुरुद विधायक अगर गैर राजनीतिक दल आंदोलन इस संबंध में करेंगे तो हम सब कांग्रेसजन उनके साथ देने को तैयार है
इस हिसाब को लेकर नगर पंचायत कांग्रेसियों ने मंगलवार को सी. एम. ओ. से मिलकर आवेदन देने की बात कही
उक्त प्रेसवार्ता में भरत नहर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी व पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा,किशन निर्मलकर अध्यक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष भखारा,विनोद साहू सचिव जिला कांग्रेस धमतरी व पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा,संतोषी निषाद महामंत्री जिला कांग्रेस धमतरी व पार्षद भखारा,अविनाश सिंह गौर महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस भखारा,प्रेमा बाई साहू,सुनील साहू,अजय जैन,दिनेश यादव,प्रवीण सिंह गौर,योगेंद्र निषाद,बलिराम कोसरिया,आदित्य जूदेव उपस्थित रहे !
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…