रायपुर में शनिवार रात एक बिल्डिंग में आग लगने से कारोबारी और भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत हो गई l सूचना मिलने पर पहुंचे फायरकर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
हादसा देवेंद्र नगर के सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में हुआ। कॉम्प्लेक्स के सेकेंड फ्लोर पर कारोबारी आरिफ मंजूर खान (48) की ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। रात करीब 8 बजे दफ्तर में जोरदार ब्लास्ट हुआ l ब्लास्ट इतना ज़ोरदार था की खिड़की के शीशे तक टूट गए। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया लेकिन ब्लास्ट होते ही आटोमेटिक दरवाज़े अन्दर से लॉक हो गए l इसके बाद पुलिस और फायरकर्मियों को सूचना दी गई।
फायरकर्मी जबतक पहुंचे कमरे में काफ़ी धुंआ भर गया था और उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। कारोबारी आरिफ मंजूर के साथ ही उनकी महिला कर्मचारी मशरत खान (26) बेहोश पड़े थे। दोनों को निकालकर फायरकर्मियों ने अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर पर जलने के निशान भी मिले हैं। आशंका है कि AC ब्लास्ट होने से आग लगी और दोनों इससे झुलस गए। या फिर उन्होंने आग लगने के बाद बचने की कोशिश की होगी, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके। दोनों के शवों का रविवार को पोस्टमॉर्टम होगा।
पुलिस और फॉरेंसिक की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, आरिफ मंजूर के ऑफिस ऑटोमेशन आर्ट का पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक था। जो उनका कारोबार था, वही सिस्टम पूरे ऑफिस में भी लगाया गया था। ऑफिस साउंड प्रूफ था। इसलिए भीतर की आवाज बाहर नहीं आती थी।
मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से ही पूरा सिस्टम ऑपरेट होता था। चर्चा है कि रात 8.30 बजे ऑफिस बंद करने तैयारी में थे। मशरत सामान समेट रही थी। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना पहले कारोबारी आरिफ बाहर निकले थे। महिला स्टाफ के बाहर आने का इंतजार रहे थे।
इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। एसी, होम थिएटर और टीवी फटा। ऐसा क्यों हुआ ये जानने के लिए कारोबार भीतर भागे। उनके भीतर जाने के बाद डोर लॉक हुआ इस वजह से महिला स्टाफ के साथ वह भी फंस गए होंगे। सीढ़ियों और गलियारे में आग बुझाने के रेत की बाल्टी रखी थी, वो बिखरी थी। माना जा रहा है कि कारोबारी रेत की बाल्टी लेकर भागे थे, लेकिन हड़बड़ी में गिर गए।
हादसे में जान गंवाने वाले आरिफ मंजूर खान के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 21 और छोटा 17 साल का है। परिवार राजातालाब कालीनगर में रहता है। आटोमेशन आर्ट के अलावा आरिफ इवेंट मैनेजमेंट का भी काम करते थे। आरिफ के बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…