चर्चा में

भारत स्काउट एवं गाइड्स का तृतीय सोपान सह निपुण जांच शिविर कुदरगढ़ में संपन्न

ओडगी संवाददाता – लव दुबे

स्काउटिंग से बच्चों में आदर्श चरित्र का निर्माण होता है, ठाकुर प्रसाद राजवाड़े

ओडगी – भारत स्काउट एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में देवी धाम कुदरगढ़ में 22 से 26 अक्टूबर तक पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ, जिला सचिव उमेश गुर्जर ने बताया कि जिले से 232 स्काउट व 265 गाइड्स, 16 सर्विस रोवर रेंजर के साथ 20 प्रशिक्षक सहित 37 स्काउट गाइड प्रभारी शामिल हुए, पाठ्यक्रम अनुसार दैनिक गतिविधियों का संचालन किया गया जिसमें बीपी सिक्स, ध्वज शिष्टाचार, अनुमान लगाना, जीवन रक्षक गांठें, सर्व धर्म प्रार्थना,बिना बर्तन का भोजन बनाना, प्राथमिक उपचार व सावधानियां, सहित अनुशासन, सहित कई दैनिक जीवन उपयोगी जानकारियां प्रदान की गई, वहीं प्रति दिन गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में शिविर ज्वाल कार्यक्रम तथा प्रकृति अध्ययन हेतु हाईक का आयोजन कर कुदरगढ़ देवी दर्शन किया गया,

वहीं चतुर्थ दिवस के शाम महाशिविर ज्वाला का आयोजन मंत्री प्रतिनिधि माननीय ठाकुर प्रसाद राजवाड़े जी के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ, अतिथियों के आगमन पर स्काउटिंग परंपरा अनुसार मार्चफास्ट के साथ अगुवाई कर मंच पर स्कार्फ लगाकर स्वागत किया गया, शिविर संचालक रामदत्त पटेल द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ शिविर संबधी जानकारी प्रदान किया गया, तथा मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े ने अपने उद्बोधन में सेवा , सदाचार , व देशप्रेम की भावना के साथ आदर्श चरित्र निर्माण हेतु स्काउटिंग का संचालन सभी विद्यालयों को जरूरी बताया, तथा जिला संघ के विभिन्न मांगों पर सहमति जताते हुए कुदरगढ़ में स्काउट गाइड हेतु सामुदायिक भवन, जिला मुख्यालय में ट्युव वेल व प्रशिक्षण सामग्री का व्यवस्था बनाने का घोषणा किया गया l

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रामकुमार बनछोर अध्यक्ष बैगा सेवा समिति कुदरगढ़ ने बच्चों को संबोधित कर शिविर में आवश्यक सहयोग की बात कही, तथा शिविर ज्वाल कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा पिरामिड बनाने के साथ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, वहीं जंबूरी वर्ल्ड रिकॉर्ड कर्मा गीत में सामूहिक रूप से कर्मा नृत्य किया गया, जिसमें बच्चे शिक्षक व अतिथि सभी थिरकते नजर आए, तथा अंतिम दिन प्रमाण पत्र वितरण के साथ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओडगी आलोक सिंह के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड को थाली गिलास व संचालक मण्डल को कलम देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े मंत्री प्रतिनिधि, सहित
विशिष्ट अतिथियों में राम कुमार बनछोर , कृष्णा गोयल जी, विभीषण यादव जिला महामंत्री किसान मोर्चा, केशव प्रसाद सिंह,

महामंत्री भाजपा मण्डल ओडगी, प्रवीण कुमार गुर्जर, महामंत्री भाजपा मण्डल ओडगी, शिवकुमार राजवाड़े अध्यक्ष किसान मोर्चा, श्रीमती सरिता गुप्ता महामंत्री महिला प्रकोष्ठ, बृजेश कुमार काशी, अमित कुमार ने जी ,प्रदीप कुमार सिंह प्राचार्य शाउमावि ओडगी, दिवाकर प्रसाद जायसवाल संकुल समन्वयक धूर उपस्थित रहे तथा शिविर संचालक मण्डल मे रामदत्त पटेल शिविर जिला प्रशिक्षण आयुक्त, उमेश गुर्जर जिला सचिव, बेलभद देवांगन जिला संगठन आयुक्त, गोवर्धन सिंह जिला काउंसलर, कुंजलाल यादव विख सचिव ओडगी,प्रेम सिंधु मिश्रा विख सचिव प्रतापपुर, अशोक दुबे विख सचिव भैयाथान, विनय तिवारी, रोवर लीडर, कृष्ण कुमार ध्रुव जिला मिडिया संचालक, कन्हैया लाल सोनी सहायक संगठन आयुक्त, रामकुमार कुशवाहा कब मास्टर, बुधराम पैकरा स्काउट मास्टर, मनोहर लाल दर्पण , चंद्रिका सिंह कब मास्टर, राकेश सिंह, भीम प्रसाद पैकरा, अरूणा एक्का जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, सरिता गोस्वामी जिला काउंसलर, अनामिका जिला सह सचिव, कौशिल्या मलिक, जिला काउंसलर, विनीता भगत जिला संगठन आयुक्त, ज्योत्सना कुशवाहा गाइड कैप्टन, रश्मि चौधरी गाइड कैप्टन, सहित स्काउट गाइड प्रभारी व बच्चे उपस्थित रहे,

कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव उमेश गुर्जर ने अतिथियों सहित ट्रस्ट प्रबंधन का आभार प्रदर्शन तथा कार्यक्रम का संचालन कुंजलाल यादव विख सचिव ओड़गी के द्वारा किया गया,

News36garh Reporter

Recent Posts

केरता के किराना दुकान से 500 किवंटल अवैध धान की जब्ती

संवाददाता -  मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…

3 hours ago

राधाकृष्ण ज्वेलरी दुकान में हुये चोरी का हुआ खुलासा पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…

5 hours ago

ग्राम पंचायत सिवनी(च) के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी में बाल दिवस के अवसर पर आंनद मेला का आयोजन किया गया।_*

संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…

5 hours ago

चांपा गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल में आनंद मेला: बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ लिया भाग

संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…

5 hours ago

शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक की मनमानी से अंशकालीन सफाई कर्मचारी रागिनी राठौर परेशान

संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…

5 hours ago

जनता कांग्रेस पार्टी ने जिला जांजगीर-चांपा में मीडिया प्रभारी के रूप में श्री राजेंद्र प्रसाद जायसवाल की नियुक्ति की

(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…

5 hours ago