चर्चा में

जिले के माइनिंग अभ्यर्थियों द्वारा जिले की प्राइवेट खदानों में रोजगार न देने के खिलाफ हुवे संगठित,, आगे की रूपरेखा पर बनाई आपसी सहमति।

ओडगी संवाददाता – लव दुबे

जिले के बेरोजगार माइनिंग ओवरमेन सर्टीफिकेट प्राप्त युवाओं को जिले में संचालित प्राइवेट खदानों में रोजगार देने बावत संगठित हुवे युवा।

सूरजपुर/विश्रामपुर:– वर्तमान समय में देश की सबसे बड़ी दो समस्या प्राइवेटेशन ओर बेरोजगारी है जिससे सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को रोजगार हेतु भारी मानसिक तनाव से झूझना पड़ रहा है माइनिंग के ओवर मेन सर्टिफिकेट प्राप्त छात्र सरफराज खान ने बताया है कि सूरजपुर जिले में ओवर मेन सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओ की संख्या सैकड़ों में है अम्बिकापुर ओर सूरजपुर में दो शासकीय माइनिंग के महाविद्यालय है जिससे हर वर्ष जिले में माइनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त युवओ की संख्या बढ़ती जा रही है सूरजपुर जिले में लगातार प्राइवेट खदाने खुल रही जिसमे गेनवेंल, एस.एम.एस., आशीर्वाद, प्रकश इंडस्ट्री जैसी कंपनिया प्रमुख है सूरजपुर जिले में इतनी संख्या में संचालित प्राइवेट खदाने होने के बावजूद जिले के सैकड़ों माइनिंग अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु दर दर की ठोकरे खानी पड़ी रही है।

बीते 2 वर्षो से जिले के युवा जब प्राइवेट माइंस में रोजगार हेतु जाते है तो पूरे दस्तावेज होने के बावजूद अनुभव के अभाव में उन्हें लोटा दिया जाता है सभी माइंस द्वारा एक जैसा उत्तर दिया जाना बताता है कि जिले के युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है व भारी संख्या में बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जब तक कोई जिले के युवाओं को रोजगार नही देगा तब तक अनुभव कहा से प्राप्त होगा इसका जवाब देने से सभी बचते है जिले के युवाओं को धोखे में रख लगातार बाहरी लोगों की भर्ती का हम विरोध करते है जिसपर दिनांक 27 दिन रविवार को चोपड़ा सामुदायिक भवन बिश्रामपुर में जिले के माइनिंग अभ्यर्थियों द्वारा बैठक की गई जिसमें युवाओ ने जिले में हो रहे इस अनन्याय के खिलाफ संगठित रूप से चरण बद्ध तरीके से लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है जिसमे सर्वप्रथम जिला कलेक्टर व बिश्रामपुर क्षेत्र के जी.एम. से मुलाकात कर अपनी मांग रखने और निश्चित समय मे हमारी मांगो पर कार्यवाही न होने पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन भूखहड़ताल आदि भी किये जाने की बात कही है।

युवाओं ने कहा कि प्रबंधन से आग्रह करते है कि इस विकराल समस्या हेतु कोई व्यवस्था बनाई जाए ताकी जिले के बेरोजगार युवा जिले में संचालित खदानों में रोजगार पा सके और पूरी लगन मेहनत और ईमानदारी से खदानों के संचालन में अपना योगदान दे सके, हम आशा करते है कि वर्तमान समय मे बेरोजगारी से जूझ रहे सैकड़ों युवाओं की समस्याओं को निराकरण किया जाए अन्यथा हम संगठित रूप से चरण बद्ध तरीके से शांतिपूर्ण प्रदशर्न करने को बाध्य होंगे।

News36garh Reporter

Recent Posts

07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना बम्हनीडीह पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

नीलेश सिंह/जांजगीर-चांपा: पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा अवैध शराब…

1 hour ago

लाखों रूपये का लेन-देन कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही:

  निलेश सिंह/जांजगीर-चांपा:   प्रार्थी मुलचंद राय निवासी उरैहा चण्डीपारा थाना पामगढ़ का द्वारा रिपोर्ट…

1 hour ago

11 जुआड़ियों को चौकी बसदई पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा

सूरजपुर - एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो पर पूरी तरीके से अंकुश…

2 hours ago

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन रैली निकाला गया

दीपक कश्यप/पेंड्रा- आज दिनांक 3.12.2024 को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्व हिंदू समाज के…

2 hours ago

अपने ही बड़े भाई को कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर हत्या करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

निलेश सिंह/जांजगीर-चाम्पा: प्रार्थी फिरनलाल साहू निवासी डिपरीपारा बिरगहनी थाना जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि…

5 hours ago