चर्चा में

वीर शहीद लागुड किसान की पुण्य तिथी के यादगार दिवस पर सामरी पहुंचे पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा का हुआ आगमन के पश्चात समाधी स्थल पर फूल माले कर साथ की नमन

यूसुफ खान/कुसमी/बलरामपुर। कुसमी विकासखंड के सामरी पाठ के तहसील डीपा स्थल के पास वीर शहीद लागुड़ किसान के समाधि स्थल पर सामरी क्षेत्र सहित अन्य जगहों से उपस्थित नगेसिया समाज के प्रमुख ,सहित सभी नगेसिया समाज के गण्यमान्य नागरिकों द्वारा यादगार दिवस के रूप में मनाया गया , आज के इस दिन को यादगार दिवस के रूप में मनाया गया.

आज के इस दिन को यादगार दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सामरी विधायक एवम संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा, सहित विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लुण्ड्रा विजय नाथ सिंह सहित उपस्थित सभी मंचासिन अतिथियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ साथ माल्यार्पण करते हुए सभी मंचासिन अतिथियों का नगेसिया समाज के प्रमुख की ओर से गमछा भेंट कर स्वागत किया गया , आज के इस यादगार दिवस में वीर शहीद लागुड किसान के समाधि स्थल पर सामरी पाठ क्षेत्र के समस्त नगेसिया समाज के प्रमुख ,नागरिक गण सहित अन्य जगहों से भी समाज के प्रमुख अतिथिगण उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को यादगार दिवस मनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए. नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए सभी मंचासिन अतिथियों का उपस्थित कलाकारों द्वारा भरपूर स्वागत किया गया।

आज के इस पुण्य तिथि यादगार दिवस के अवसर पर कुसमी विकासखंड के कलाकारों के साथ साथ रांची से आए हुए कलाकारों द्वारा एक से एक मनमोहक नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया , जिसके चलते उपस्थित मंचासीन अतिथि गण नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम सुनकर झूम उठे ।

एक वर्ष पहले पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के अथक प्रयास से अंबिकापुर के मल्टीपरपस विद्यालय से वीर शहीद लागुड किसान की वर्षो पुरानी अस्थि को सामरी पाठ लाकर अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम करते हुए बनाई गई थी समाधि ।

पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज द्वारा सामरी पाठ के कुदाग क्षेत्र के निवासरत वीर शहीद लागुड किसान के पूर्वज सहित क्षेत्र के नगेसिया किसान के ग्रामीण जनता की मांग पर समाज की जनभावनाओं को देखते हुए अथक प्रयास से अंबिकापुर से वर्षो पुराना अस्थि को सामरी पाठ में लाकर समाज के सभी सदयो के साथ अस्थि विसर्जन करते हुए समाधि स्थल बनवाई गई थी , जिसके यादगार में आज के दिन वीर शहीद लागुड्ड किसान की पुण्य तिथि के रूप में यादगार दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमे काफी संख्या में नगेसिया समाज के प्रमुख सहित नागरिक गण उपस्थित रहे।

आज के इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में शंकरगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष शिव शंकर मरावी , सुखनंदन किसान , जन्मजय सिंह , पूर्व विधायक लुण्ड्रा विजय नाथ सिंह, पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा सहित अन्य मंचासिन अथिथिओ द्वारा लागुड किसान , विगुड़ के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवनी के बारे में उपस्थित जन समुदाय को विस्तृत रूप से बताते हुए याद करते हुए उन्हें याद किया गया , अंग्रेज के साथ लड़ने के साथ साथ राजा महाराजा के साथ समाज के प्रति बलिदान होना बताया गया , आने वाले समय में और भी अच्छे प्रकार से इस पुण्य तिथि को मनाया जाएगा ऐसा आश्वाशन उपस्थित जन समुदाय को बताया गया।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी सामरी द्वारा भी इस सामरी क्षेत्र जनता को हमेशा किया जा रहा है शोषित।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी द्वारा सामरी पाठ के क्षेत्र के लोगों को काफी शोषित किया जा रहा है, पहले अंग्रेज एवम राजा महाराजा इस क्षेत्र को शोषित कर रहे थे अब आज के इस समय में हिंडाल्को बॉक्साइट माइंस लिमिटेड कंपनी सामरी कुसमी द्वारा इस क्षेत्र के लोगों को लगातार शोषित किया जा रहा है , औने पौने दाम पर जमीन रजिस्ट्री कराते हुए इस क्षेत्र में न तो बच्चो को पढ़ने के लिया विद्यालय है न ही इलाज के लिए अस्पताल है , अगर समय रहते हिंडाल्को बॉक्साइट माइंस लिमिटेड कंपनी के खान प्रबंधक द्वारा सुधार नहीं किया गया हड़ताल जुलूस पर करने के लिए इस क्षेत्र के लोग बाध्य होंगे, सभी निर्वाचित सदस्य द्वारा अपनी अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाए समाज का विकास जरूर होगा , अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करे ,

विजय नाथ सिंह पूर्व विधायक लुण्ड्रा

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लुण्ड्रा विजय नाथ सिंह द्वारा बताया गया की बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आज इस कार्यक्रम में मुझे शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , डॉक्टर रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री के भाजपा सरकार द्वारा नगेसिया जाति को आदिवासी समाज में शामिल करते हुए शासन द्वारा सभी लाभ मिल रहा है , जिससे नगेसिया समाज का उत्थान निश्चित है , नगेसिया समाज के राम प्रसाद द्वारा नगेसिया समाज सहित सभी समाज के उत्थान के लिए , समाधि स्थल पर बिजली, सामुदायिक भवन, सहित सामरी में महाविद्यालय की सौगात दिलाने की मांग की गई ,

पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा।

पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा की नगेसिया समाज द्वारा जो भी मांग रखी गई है इन सभी मांगो को मेरी धर्मपत्नी इस क्षेत्र के विधायक है आप सभी के इस मांग को सामुदायिक भवन 25 लाख की दिलाने का आश्वासन देते हुए इस भूमि को बाउंड्री वॉल दिलाने का आश्वासन दिया, जनता की सेवा के लिए विधायक मद मिलता है उस राशि को आप सभी के बीच ही जरूरी कार्य करते हुए इस सामरी क्षेत्र के विकास करेंगे , मेरे द्वारा सभी जगह अपने विधायक समय में बिधूत सब स्टेशन से लेकर हाई स्कूल विद्यालय संचालित किया गया, अगले पुण्य तिथि के समय आते आते सामुदायिक भवन इस स्थल पर बना हुआ मिलेगा , आप सभी से निवेदन है की आने वाले समय में लोक सभा चुनाव है आप सभी लोग जिस प्रकार से विधान सभा चुनाव में वोट देकर सामरी क्षेत्र का विधायक बनाए उसी प्रकार सांसद के प्रत्याशी को विजय बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए, ताकि इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में भरपूर विकास हो सके , समाज के लिए सभी जरूरी कार्य किया जायेगा ।

आज के इस यादगार दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा, लुण्ड्रा विधायक विजय नाथ सिंह, शंकरगढ़ जनपद अध्यक्ष शिव शंकर मरावी, टेक नारायण सिंह ,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, भाजपा नेता सुदेश पैकरा, विधायक प्रतिनिधि शंकरगढ़ मुकेश कश्यप, भाजपा नेता उमेश्वर ओझा, रामानंद यादव, समाज के संरक्षक सुख नंदन किसान , इंद्रदेव नाग , दिनेश नाग , जनक नाग, मुनेश्वर नाग ,जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा राकेश भारती, भाजपा नेता रामबचन पांडे ,भाजपा नेता अर्जुन यादव , रमेश गुप्ता , वंशीधर गुप्ता , विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा , भाजपा नेता राजेश्वर गुप्ता , महेंद्र यादव, जनपद सदस्य खसरु बुनकर, सहित काफी संख्या में नगेसिया समाज के प्रमुख सहित सभी समाज के गण्यमानय नागरिक सहित सभी समाज के नागरीकगण सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।

News36garh Reporter

Recent Posts

48 पौवा शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की…

9 hours ago

स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम, सीएमएचओ ने सभी से सजग रहने की अपील

बिलासपुर संवाददाता - रौशनी सोनी स्वाइन फ्लू की बीमारी से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग…

10 hours ago

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जयदीप गुप्ता ने सदस्यता अभियान 2024 महापर्व दल्ली राजहरा के वार्ड नं 21 में चलाया…

बलौद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी दल्ली राजहरा- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान 2024…

10 hours ago

घर में बंधे 7 भैसों को हाथी ने पटकर मारा दहशत में गांव

संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ठरकी मुनवा ग्राम में जंगली…

11 hours ago

हरतालिका तीज पर 24 घंटे तक निर्जला रहकर सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना की

विमल सोनी/रतनपुर - हरतालिका तीज पर 24 घंटे तक निर्जला रहकर सुहागिनों ने पति की…

16 hours ago

कुलेश्वर महादेव मंदिर के दान पेटी में चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

खिलेश साहू/धमतरी - दिनांक 04.09.2024 को प्रार्थी चन्द्रभान सिंह ठाकुर पित्ता स्व० बिहारी सिंह ठाकुर…

18 hours ago