चर्चा में

लौह पुरुष सरदार पटेल की स्मृति में दौड़ा बलरामपुर

-जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी

-दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ

युसूफ खान/बलरामपुर –

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ (रन फॉर यूनिटी) आयोजित की गई। दौड़ पुराना बस स्टैंड से शुरू होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान पर समाप्त हुई। इस दौड़ में बालक-बालिका के साथ अधिकारी-कर्मचारी व आमनारिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। दौड़ समापन के पश्चात् उपस्थित अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को याद किया। उन्होंने सरदार पटेल और राष्ट्रीय एकता में उनकी भूमिका व योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश की एकता में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। सभी छात्र-छात्राओं को सरदार पटेल जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस को भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को स्मरण कर उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को बताया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर संदेशों को बताते हुए कहा कि हमें जाति, धर्म, सम्प्रदाय इन सब से ऊपर उठ कर अखंड भारत की ओर अग्रसर होना है। उन्होंने कहा कि हम एकता दिवस के साथ-साथ पुलिस स्मृति दिवस भी मना रहे हैं। आज हम देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हें नमन कर रहे हैं। आप सभी युवा देश के भविष्य हैं इसलिए आप सभी देश के लिए कुछ कर जाएं यही आशा है। इस दौरान उपस्थित अतिथियों के साथ छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने आस-पास की साफ-सफाई कर ‘‘स्वच्छ बलरामपुर-सुघर बलरामपुर’’ का संदेश भी दिया।

उल्लेखनीय है कि देश के पहले गृह मंत्री श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष भी श्री पटेल की 150 जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया गया। सभी ने जाति, धर्म, भेदभाव जैसी कुरीति विचारों को छोड़ इस दौड़ में हिस्सा लिया यह विविधताओं में एकता की मिशाल पेश करता है। इस दौरान उपस्थित अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ बलरामपुर-सुघर बलरामपुर अंतर्गत आस-पास साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन मिश्रा, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय, गणमान्य नागरिक श्री दिनानाथ यादव, दिलीप सोनी, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन, छात्र-छात्राएं सहित आमनागरिक उपस्थित रहे।

News36garh Reporter

Recent Posts

केरता के किराना दुकान से 500 किवंटल अवैध धान की जब्ती

संवाददाता -  मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…

4 hours ago

राधाकृष्ण ज्वेलरी दुकान में हुये चोरी का हुआ खुलासा पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…

5 hours ago

ग्राम पंचायत सिवनी(च) के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी में बाल दिवस के अवसर पर आंनद मेला का आयोजन किया गया।_*

संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…

5 hours ago

चांपा गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल में आनंद मेला: बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ लिया भाग

संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…

5 hours ago

शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक की मनमानी से अंशकालीन सफाई कर्मचारी रागिनी राठौर परेशान

संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…

6 hours ago

जनता कांग्रेस पार्टी ने जिला जांजगीर-चांपा में मीडिया प्रभारी के रूप में श्री राजेंद्र प्रसाद जायसवाल की नियुक्ति की

(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…

6 hours ago