रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
धरतेरस- नरक चौदस पर गुलजार रहा बाजार, भीड़ के चलते गाड़ियों का प्रवेश रोका
रतनपुर क़े साथ अन्य सभी छोटी-बड़ी बाजारों में दुकानों पर दिनभर ग्राहकों का आना-जाना बना रहा। मूर्तियों की दुकानों पर पहुंचे लोगों ने श्री गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदी। पूजन सामग्री की भी खरीदारी की गई। वहीं, इलेक्ट्रिक की दुकानों पर पहुंचे ग्राहकों ने घर की सजावट के लिए झालर, आकर्षक रोशनी देने वाले बल्ब आदि को खरीदा। अन्य इलेक्ट्रिक सामानों की अधिक बिक्री नहीं हुई। दुकानदारों ने बताया कि ग्राहक खरीदारी के लिए दीपावली के दिन को ठीक मानते हैं। दुकानदारों ने इसकी तैयारियां पूरी कर रखी हैं। शाम के वक्त बाजारों में जबर्दस्त भीड़ देखी गई। कपड़ों की दुकानों पर पहुंचे ग्राहकों ने पसंदीदा वस्त्र खरीदे। बाइक- एजेंसी, आभूषण, वस्त्र आदि की दुकानों पर भी आर्डर देने के लिए ग्राहकों के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा।
धनतेरस व दीपावली पर्व की रौनक से मंगलवार को शहर का बाजार भीम चौक, कपड़ा दुकान, रतनपुर शराफा मार्केट पुराना बस स्टेण्ड, नया बस स्टेण्ड वाहन मोटर एजेंसी गुलजार रहा। लोगों ने बर्तन, आभूषण, वाहन व कपड़ों आदि की खरीदारी कर सुख-समृद्धि की कामना की। भारी भीड़ को देखते हुए शहर के बाजारों गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। व्यापारियों के मुताबिक बाजार में सिक्कों और बर्तनों की सबसे अधिक डिमांड रही। लोगों ने सोने-चांदी के सिक्के, स्टील, तांबे और पीतल के बर्तन भी खरीदे। कई लोगों ने मान्यतानुसार कांसे के बर्तन भी खरीदे। भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की दुकान व इलेक्ट्रॉनिक झालर और वाहन एजेंसियों पर भी ग्राहकों की लाइन लगी रही। उधर, मिट्टी के मटके, दीपक, कलश की दुकान भी ग्राहकों से भरी रहीं। साधारण दीपक के अलावा और रंग किए हुए डिजाइन के दीपक खूब बिके। धनतेरस के कारण बाजार में इस कदर भीड़ उमड़ी कि पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया। नगर के मुख्य मार्केट में छोटी बड़ी सभी गाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिए गए। भैरव बाबा रतनपुर भीम चौक गाँधी नगर कालेज से होकर गुजरने वाले वाहनों को यहां मौजूद पुलिस ने शहर में प्रवेश करने से रोक दिया। उधर, दीपावली को लेकर बच्चों ने नगर के मेला ग्राउंड मंडी के मैदान में लगी आतिशबाजी की दुकानों से जमकर पटाखे खरीदे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…