नारायणपुर संवाददाता – जितेंद्र बिरनवार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा सशक्त नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव ’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् आम जनता से समन्वय स्थापित कर सहयोग के कार्य कर रही है।
आज दिनांक 31.10.2024 को जिला नारायणपुर कडे़मेटा क्षेत्रान्तर्गत कड़ेमेटा के आगे पुल के पास एक बाईक चालक युवक सड़क दुर्घटना में घायल अवस्था में तीव्र पीड़ा से जुझ रहा था। क्षेत्र अतिसंवेदनशील व रोड सुनसान व लोगों की आवाजाही कम होने से युवक को कोई मदद नहीं मिल रहा था और तीव्र पीड़ा से कराह रहा था।
जिसकी जानकारी कडे़मेटा पुलिस एवं सुरक्षा बलों को होने पर युवक की गंभीर हॉलत को देखते हुए तत्काल 108 वाहन को बुलाकर स्वयं सुरक्षा बलों द्वारा स्ट्रेक्चर में युवक को लेकर 108 वाहन तक पहुंचाया गया और उसे सुरक्षित उपचार हेतु धौड़ाई अस्पताल भेजा गया। कड़ेमेटा पुल के पास युवक अत्यंत ही तीव्र पीड़ा से जूझ रहा था जो बेहोशी की हालत में कराह रहा था उसकी मदद के लिए वहॉ पर कोई नहीं थे, जो चलने फिरने में असमर्थ था।
जिसे केड़मेटा पुलिस एवं सुरक्षा बलों की मदद एवं सुझबुझ से 108 वाहन से घायल युवक को ईलाज हेतु तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र धौड़ाई भेजा गया। स्वास्थ्य केन्द्र धौड़ाई में उक्त युवक का उपचार चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया ने उक्त युवक के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए जिला पुलिस बल एवं सुरक्षा बलों के अधिकारी एवं जवानों को संवेदनशील पुलिसिंग हेतु बधाई दिया है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…