बीते शुक्रवार की रात बलौदा बाजार जिले के सिमगा तहसील अंतर्गत कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल ग्राम दामाखेड़ा में पटाखा फोड़ने के को लेकर विवाद होने से तनाव फैल गया। जिसे लेकर देर रात 2:00 बजे गृह मंत्री विजय शर्मा और भाटापारा पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रायपुर रेंज की आईजी रजनीश सिंह, बलौदा बाजार एसपी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी दामाखेड़ा पहुंचे एवं गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब जी से मिलकर स्थिति को सम्हाला।
शुक्रवार की रात 9:00 बजे शुरू हुआ। जब प्रकाश मुनि नाम साहेब दिवाली पूजन के बाद अपने पुत्र एवं समर्थकों के साथ गांव में निकले। तभी किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने आश्रम परिसर के अंदर बम फटाखा जलाकर फेंक दिया, साथ ही उनके पुत्र से भी दुर्व्यवहार किया। जिससे कि धर्मगुरु प्रकाश मुनि साहब नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत सिमगा थाना सहित गृह मंत्री से कर दी।
मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से एवं स्थिति और ना बिगड़े इसलिए गृह मंत्री विजय शर्मा स्वयं रेंज के अधिकारियों को लेकर प्रकाश मुनि नाम साहेब जी से मिलने पहुंचे एवं शरारती तत्व एवं उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही,, देर रात में ही आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। वही कई लोग फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सिमगा थाने में, भारतीय, न्याय संहिता की धारा, 190, 191(2), 191,3, 296, 298, 331, 351.3, BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। वहीं अब गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है। ग्राम दामाखेड़ा में बलौदाबाजार जिला पुलिस द्वारा फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा ग्राम गौद मंडी के लिए यह गर्व का…