विविध

पढ़िए भाई दूज की कथा और जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

भाई बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन जितना महत्त्व रखता है उतना ही भाई दूज का त्यौहार भी मान्यता रखता है l दीपावली के तीसरे दिन मनाया जाने वाले इस पर्व पर यम देव और उनकी बहन देवी यमुना की पूजा की जाती है l इस दिन भाई कहीं भी हो अपनी बहन के घर खाना खाने अवश्य जाते है l

इस रिवाज के पीछे पौराणिक कथा है जिसके अनुसार देवी यमुना ने अपने भाई यम देव को अपने घर आमंत्रित किया l यम देव इसी दिन अपनी बहन से मिलने गए जहाँ देवी यमुना ने उनका तिलक लगा कर आरती उतार कर स्वागत किया व उन्हें भोजन करवाया l अपनी बहन के आतिथ्य व प्रेम से प्रसन्न होकर यम देव ने अपनी बहना को आशीर्वाद देकर वर मांगने को कहा l देवी यमुना ने माँगा की इस दिन जो भी भाई अपनी बहन से तिलक लगवाकर उसके घर में भोजन ग्रहण करें उनकी आयु लम्बी हो व अकाल मृत्यु का भय दूर हो l यम देव ने अपनी बहन की इच्छा स्वीकार की l तब से भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है l

इस दिन कथा का पाठ जरूर करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कथा का पाठ करने से भाई और बहन के रिश्ते में मधुरता आती है। साथ ही भाई को लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है l बहने अपने भाई को तिलक लगाकर उन्हें भोजन करवाती है तब खुद भोजन ग्रहण करती है l

भाईदूज मुहूर्त

भाई दूज अपराह्न समय – दोपहर 01 बजकर 10 से दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक।

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 51 मिनट से 05 बजकर 43 मिनट तक।

विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 38 मिनट तक।

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 34 मिनट से 06 बजे तक।

ऐसे करें पूजा –

इस दिन तिलक करते समय बहनें “गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजा कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े, का जाप करना चाहिए। इसे बेहद शुभ माना जाता है।  भैया दूज के दिन बहनों को यमराज के नाम से चौमुखी दीपक जलाकर घर के बाहर रखना चाहिए। इससे भाई की आयु बढ़ती है।

भाई दूज पर पूजा करने के लिए सबसे पहले आटा से चौक बनाएं। इसके बाद भाई को इस चौक पर पूर्व की ओर मुंह करके बिठाएं और भाई के सिर पर फूल, पान, सुपारी और पैसा रखकर माथे पर तिलक करें।  इसके बाद तिलक लगाने के बाद भाई के हाथों में कलावा बांधे और हमेशा रक्षा करने का संकल्प लें। इससे भाई-बहन का प्यार बरकरार रहता है।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

2 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

2 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

2 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

2 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

2 hours ago