संवाददाता_ अशोक मनहर
01. आरोपियों के पास से दो प्रकरण में 25 लीटर 940ml देशी प्लेन, गोवा एवं महुआ शराब तथा घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल क्रं0 सीजी 04 एमजेड 2949 जप्त कर एक आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल कुल किमती- 37890रू
02. गिरफ्तार आरोपीगण- 01. जितेन्द्र जांगडे पिता कांताराम जांगडे उम्र 34 वर्ष साकिन ओडकाकन थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ
02. टुकाराम साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 35 वर्ष साकिन मोहतरा न थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ
पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी विलाईगढ़ द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कायों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी के दिशा निर्देश पर दिनांक 02.11.24 को मुखबीर सूचना पर आरोपी जितेन्द्र जांगडे पिता कांताराम जांगडे उम्र 34 वर्ष साकिन ओडकाकन के घर परछी से रेड कर 01. एक सफेद रंग की 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बाल्टी में भरा करीब 15 लीटर कीमती 3000/- रूपये, 02. एक सफेद रंग के पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरा करीब 05 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब किमती 1000रू जुमला 20 लीटर किमती 4000/- रूपये एवं ग्राम सरसीवां थाना के सामने मेन रोड पर एक पल्सर मोटर सायकल में टुकाराम साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 35 वर्ष साकिन मोहतरा न थाना सरसीवा के पास से (01)10 पाव देशी मंदिरा प्लेन प्रत्येक में 180ml भरा हुआ कुल 1,800एमएल कि.900 (02) गोवा स्पेशल मंदिरा 23 नग प्रत्येक में 180ml भरा हुआ कुल 4,140 एमएल कि. 2990रू कुल मात्रा 05 लीटर 940एमएल जुमला किमती 3890रू समक्ष गवाहन के जप्त कर आबकारी एक्ट की संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटना घटित करना पाये जाने से मौके पर दिनांक 02.11.2024 को गिरफ्तारी के कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपीगण के परिजने को दिया जाकर न्यायिक रिमांड भेजा गया है।
उक्त मामले के आरोपी को धरपकड एवं विवेचना कार्यवाही थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी के दिशा निर्देश में सउनि मनसुसाय पैकरा, प्र0आर0 ओमप्रकाश साहू, आर0 कमल महिलाने, अमित दिब्य, राजेन्द्र बघेल, गायत्री साहू योगदान रहा है।