ओडगी संवाददाता – लव दुबे
छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के सहयोगी के द्वारा विधानसभा मुख्यालय भटगांव के पत्रकारों को फोन पे के माध्यम से दीपावली मनाने 11, 11 सौ रुपए किए गए थे ट्रांसफर
सूरजपुर/ भटगांव/:– सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के भटगांव मुख्यालय के 10 पत्रकारों के फोन पे के माध्यम से भटगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के सहयोगी के द्वारा दीपावली के अवसर पर 11, 11 सौ रुपए डाला गया जिस राशि को 7 पत्रकारों के द्वारा ससम्मान उसी फोन पे पर भेजे गए 11, 11 सौ रुपए को हैप्पी दीपावली का मैसेज कर वापस किया जो इन दिनों सूरजपुर जिले सहित पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा।
एक ऐसा मामला है जिसमें सरकार की एकमात्र महिला मंत्री के विधानसभा क्षेत्र भटगांव के विधायक लक्ष्मी राजवाड़े से भटगांव मुख्यालय के मीडिया कर्मियों ने नाराज होकर दीपावली उपहार स्वरूप मंत्री की तरफ से भेंट की रकम लौटा दी। दरअसल, यह आदान-प्रदान फोन पे पर हुआ। और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
दीवाली पर उपहार देने की परंपरा आम है लेकिन अब मीडिया कर्मियों के बीच नगदी की परंपरा भी शुरू हो गई है। रायपुर से लेकर कई मंत्री-विधायकों की तरफ से इस तरह की नई परंपरा की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है। इन सबके भटगांव में भेंट-उपहार को लेकर विवाद काफी चर्चा में है जहा हुआ यूं कि महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की तरफ से करीबियों ने वहां के दस मीडिया कर्मियों को 11-11 सौ रूपए दिए गए। यह राशि फोन पे पर मीडिया कर्मियों के खातों में ट्रांसफर की गई। इसके बाद वहां मीडिया कर्मियों में नाराजगी देखी गई और फिर उनमें से 7 मीडिया कर्मियों ने धन्यवाद के मैसेज के साथ लौटा दिया। इसकी मीडिया कर्मियों सहित जिला सूरजपुर से प्रदेश स्तर पर काफी चर्चा हो रही है।
भटगांव विधानसभा के भटगांव मुख्यालय के 13 पत्रकारों का सूची मांगा कर 10 पत्रकारों के फोन पे पर स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के सहयोगी के द्वारा 10 पत्रकारों को फोन के माध्यम से दीपावली के अवसर पर 11, 11 सौ रुपए का राशि भेजा गया जिसे देख 7 पत्रकारों के द्वारा ससम्मान हैप्पी दीपावली का मैसेज कर उसी फोन पे पर 11, 11 सौ के राशि को वापस कर दिया।
भटगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के द्वारा सहयोगी के माध्यम से विधानसभा मुख्यालय भटगांव के पत्रकारों को दीपावली के अवसर पर फोन पे के माध्यम से 11, 11 सौ रुपए दिया गया जिस 11, 11 सौ रुपए को भटगांव के पत्रकारों द्वारा ससम्मान फोन पे के माध्यम से ही वापस किया गया जिसको लेकर स्थानीय पत्रकार महासंघ के द्वारा राशि वापस किए गए पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आप सभी के द्वारा पत्रकारिता के गिरते स्तर को बचाए रखने के लिए जो कदम उठाया है वो काबिले तारीफ है क्योंकि मान सम्मान से समझौता कभी नहीं करना चाहिए और आप लोग अस्वीकार कर दिल जीत लिया….. जिसकी जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर बड़े पैमाने पर चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा ग्राम गौद मंडी के लिए यह गर्व का…