चर्चा में

हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।

मृतिका द्वारा आरोपी कों रोजाना शराब पीने एवं लड़ाई झगड़ा करने की बात बोलने पर आरोपी पति द्वारा आवेश मे आकर मृतिका कों जलावन की लकड़ी एवं दरवाजा के हुड़की से गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या।
आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दरवाजा का हड़का जलावन की लकड़ी का डंडा, घटना के दौरान पहना गया जैकेट किया गया बरामद।

आपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं,इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी लरंग साय चौधरी साकिन जुड़वानी थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 04/11/24 कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04/11/24 कों सुबह परिवार के लोग घर के बाहर आग ताप रहे थे, कि उसी समय प्रार्थी के बड़े पापा का लड़का घुरसाय प्रार्थी के घर आया और बताया कि दिनांक 03/11/24 कों घुरसाय का उसकी पत्नी छिछोबाई से आपसी लड़ाई झगड़ा विवाद घर के परछी के पास हुआ था, जो घुरसाय लड़ाई झगड़ा के दौरान आवेश मे आकर अपनी पत्नी कों दरवाजा के हुड़का एवं जलावन की लकड़ी के डंडा से मारपीट कर हत्या कारित कर देना बताया हैं, जो सूचना पर परिवार के लोग मौक़े पर जाकर देखे हैं, जो मृतिका छिछोबाई अपने घर मे परछी मे मृत हालत मे पड़ी हुई थी, और खून निकला हुआ था, चोट का निशान भी दिखाई दे रहा था, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 271/24 धारा 103(1) बी. एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतिका के शव का निरिक्षण कर शव पंचनामा किया गया, मामले मे परिजनों एवं गवाहों का कथन लेख कर मामले के आरोपी घुरसाय कों पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम घुरसाय उम्र 45 वर्ष साकिन जुड़वानी थाना लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक 03/11/24 कों पत्नी छिछोबाई आरोपी कों रोजाना शराब पीने एवं लड़ाई झगड़ा करने की बात बोल कर विवाद कर रही थी, इसी बाट पर आरोपी गुस्से मे आकर मृतिका कों दरवाजा का हड़की से मारपीट करने लगा, हड़का टूटने पर बाद मे जलावन की लकड़ी के डंडा से मारपीट कर सर, माथा, छाती, हाथ पैर मे गंभीर चोट कारित कर दिया जिससे मृतिका मौक़े पर बेहोश हो कर फौत कर गयी, आरोपी घटना दिनांक कों डर से अपने घर मे ही रहना बताया, अगले सुबह अपने परिजनों कों अपनी पत्नी की हत्या कर देने की जानकारी दिया हैं, आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दरवाजा का हड़का एवं जलावन की लकड़ी का डंडा बरामद किया गया हैं, आरोपी के कब्जे से घटना के दौरान पहना गया जैकेट जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश खुटिया, आरक्षक जानकी राजवाड़े,अमरेश दास, रामप्रसाद पैकरा, श्याम सुन्दर,अभिषेक राठौर, बन्दे केरकेट्टा, शामिल रहे।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

5 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

5 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

5 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

5 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

5 hours ago