हमारा कोटा विधानसभा क्षेत्र हमेशा से ही शांति प्रिय रहा है, प्राकृतिक सौदर्य से परिपूर्ण इस क्षेत्र में सभी धर्म सभी जाति के लोग मिल जुल कर रहते है । सब एक दूसरों के सुख दुःख में साथ खड़े होते है सभी त्यौहार क्षेत्र वासी एक साथ धूम धाम से मनाते हैं मैं स्वयं हिन्दू हूं और मुझे अपने सनातनी हिन्दू होने पर गर्व है लेकिन में बाकि और धर्मो का भी उतना ही सम्मान करता हूं । हिन्दू धर्म हमें ये कभी नही सिखाता की दुसरो धर्म को प्रताड़ित करे उनसे बदसलूकी करे, उन्हें उपासना करने से रोके, जबरदस्ती गुंडागर्दी करे अगर धर्मांतरण का विषय है तो प्रशासन कार्यवाही करे पर अनावश्यक अफवाह फैला कर किसी अल्पसंख्यक समुदाय पर गुंडागर्दी कोटा क्षेत्र में नहीं होगी ।
कोटा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे एक विश्वास के साथ चुना है कि में उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकूं । मेरी प्राथमिकताएं स्पष्ट है । बिना किसी भेद भाव के कोटा क्षेत्र के लोगो को अच्छी शिक्षा मिले, अच्छे स्कूल और कॉलेज हो । ग्रामीण क्षेत्रो में सड़क ,बिजली ,पानी की सुदृढ़ व्यवस्था हो । अस्पताल में बेहतर इलाज़ की सुविधा हो, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना , दलगत राजनीती से ऊपर उठकर सभी के लिए विकास का काम करना ताकि उन सभी का जीवन बहेतर हो सके ।
मेरा उन तथाकथित भगवाधारी लोगो से ये कहना है की किसी के भी भड़काने से आक्रोशित होकर धर्म की रक्षा करने ना निकल पड़े हमारा हिन्दू धर्म बहुत विशाल और व्यापक है । हिंसा और अशांति की हिन्दू धर्म में न ही कभी कोई जगह थी ना है और ना ही रहेगी सब के माता पिता और पूर्वज चाहते है की उनके बच्चो को अच्छी शिक्षा मिले, अच्छे इंसान बने, क्षेत्र के साथ साथ आप प्रदेश और देश का नाम रोशन करे किसी के बहकावे में आकर भगवा पहन सनातन योद्धा बन किसी मजलूम को सताने की कोशिश ना करे शिक्षा को अपना हथियार बनाए केवल जय श्री राम कहने से नही होगा, राम को मानने के साथ साथ हमे राम की भी माननी है । श्री राम का चित चरित्र और चिंतन हमे ऊपर बढ़ाने के लिए है। हर वर्ग को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से ऊपर उठाने की बात राम राज्य में कही गयी है ,पर भगवा पहनकर अहंकार और आक्रामक तरीके से जय श्री राम बोलना, अपने आप को ना उठाकर, मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम को ही नीचे खीचने का प्रयास जैसा है भगवा पहनकर , बड़ा सा तिलक लगाकर श्री राम के चरण को केवल पूजना ही काफी नहीं है श्रीराम के आचरण को अपनाना महत्वपूर्ण है ।
भगवा पहनकर आक्रामक तरीके से जय श्री राम बोलकर किसी धर्म विशेष के साथ गुंडागर्दी करने और उन्हें प्रताड़ित करने की इजाजत कोटा क्षेत्र में नही दी जाएगी यह देश किसी के लाठी से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा ।
हिन्दू धर्म ना कभी खतरे में था ना कभी खतरे में रहेगाभगवा गमछा पहन के धर्म के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में अशांति और अराजकता फैलाने वालों की कोटा विधानसभा में कोई स्थान नहीं है l यहां सब शांति प्रिय लोग रहते है l विधायक होने के नाते सभी क्षेत्र के लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य देना मेरा काम है, पर कोई शांति के टापू कोटा में साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करेगा तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l
धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो’ मै इसी मूलमंत्र के अनुरूप हमारे कोटा क्षेत्र के सभी जनों के धर्म के रक्षा कल्याण और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं और हमेशा रहूंगा। वसुधैव कुटुंबकम्, सर्वे भवंतु सुखिनः अनुरूप कोटा क्षेत्र के समस्त जन चाहे वो कोई भी धर्म जाति संप्रदाय के हो सभी मेरा परिवार है,और मेरे परिवार को कोई भी बाहरी आक्रांता आकर धमकी दहशत और डर पैदा करे तो बर्दाश्त नहीं होगा । मैं अपने परिवार के रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और हर स्थिति में साथ रहूंगा।
दुनिया में सबसे बड़ा धर्म होता है मानव धर्म,और सबसे बड़ी सेवा जन सेवा ।
सबको सन्मति दे भगवान।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…