रायपुर –
छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज निगरानी गुंडा अमित जोश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. वह दुर्ग जिले का एक कुख्यात बदमाश था. दुर्ग जिले में अब तक का यह तीसरा एनकाउंटर है. इससे पहले 2005 और 2010 में भी एनकाउंटर हो चुका है. 2005 में तालपुरी के समीप गोविंद विश्वकर्मा काे पुलिस ने मार गिराया था, जो महादेव हत्याकांड का आरोपी था. वहीं 2010 में नक्सली एरिया कमांडर एक लाख के इनामी नागेश और उसकी पत्नी तारा को दुर्ग पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया था.
दुर्ग जिले में अब तक तीन एनकाउंटर हो चुका है. इस बार तीसरे एनकाउंटर में पुलिस ने भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास निगरानी बदमाश अमित जोश काे मार गिराया. इससे पहले दुर्ग में 2005 में गोविंद विश्वकर्मा का एनकाउंटर हुआ था. गोविंद, महादेव हत्याकांड का आरोपी था और वह तपन सरकार गिरोह का गुर्गा था. वर्चस्व की लड़ाई के कारण तपन सरकार के गुर्गों ने महादेव महार की हत्या की थी. वहीं 2010 में जामुल थाना क्षेत्र में इनामी नक्सली नागेश और उसकी पत्नी तारा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.
अमित जोश भिलाई के सेक्टर 6 इलाके में रहता था. भिलाई स्टील प्लांट के मकानों पर कब्जा कर उसे किराए में चलाकर अवैध वसूली किया करता था. बताया जा रहा है कि वह सनकी साइको किस्म का बदमाश था, अगर कोई भी शख्स उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर दे, उसे थोड़ी देर भी उसकी तरफ देख ले तो वह उसके ऊपर चाकू, ब्लेड इत्यादि से हमला कर देता था. उसके खिलाफ भिलाई के कई थानों में 40 से ज्यादा मामले हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती और मारपीट के दर्ज थे. 25 व 26 जून की दरम्यानी देर रात ग्लोब चौक के पास अमित जोश और उसके साथियों ने बाइक सवार तीन युवकों पर तीन राउंड फायर किया था. इस घटना में दो युवकों को गोली लगी थी, जिन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले में अमित जोश के साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह फरार था.
रायपुर - रेल यात्रियों को फिर एक बार परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.…
कोरबा, फिजिक्सवाला विद्यापीठ पाठशाला, कोरबा में 14 नवम्बर को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।…
हिन्दू धर्म में कार्तिक मास अति विशेष माना गया है l पूरे कार्तिक मास में…
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 26:58 तक नक्षत्र भरणी 21:55 तक प्रथम करण विष्टि 16:38…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल शासकीय प्राथमिक शाला घुठिया में बाल दिवस के अवसर…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाही गाँव के निवासियों ने…