चर्चा में

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने ली शिक्षा विभाग की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक

जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल

जांजगीर-चांपा, 08 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज नवागढ़ विकासखंड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने मासिक प्रगति पत्रक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम की तैयारी हेतु विशेष प्रयास कर अमल करते हुए बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मासिक परीक्षाओं में जिन बच्चो के प्राप्तांक कम है। उन बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए कमियों की समीक्षा कर बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया जाये।

कलेक्टर ने कहा संकुल प्राचार्य एवं शैक्षिक समन्वयक अपने संकुल अंतर्गत आने वाली शालाओं को नियमित अवलोकन करे। उन्होंने नियमित मासिक परीक्षाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बोलेगा बचपन, पढ़ाई का कोना, आज हमने क्या सीखा, शैक्षणिक भ्रमण सहित विभिन्न गतिविधियाँ के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्याें से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की समीक्षा करने, अधोसरंचना, साफ-सफाई, किचन शेड, मध्यान्ह भोजन, शिक्षा गुणवत्ता आदि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये, साथ ही शौचालय को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सभी शिक्षकों की समय पर एवं नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने शेष स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्याें को सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

News36garh Reporter

Recent Posts

देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 13 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान किया…

47 mins ago

रतनपुर नगर में भगवान विट्ठल महाराज की दींडी यात्रा का शुभारंभ

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी बिलासपुर रतनपुर नगर में आज भगवान विट्ठल महाराज की पवित्र…

52 mins ago

रायपुर दक्षिण विस उप चुनाव : भाजपा के गढ़ को क्या भेद पाएगी कांग्रेस, मतदाता आज करेंगे फैसला

रायपुर - सालों से नहीं बल्कि दशकों के बृजमोहन अग्रवाल की बदौलत भाजपा का गढ़…

57 mins ago