रतनपुर संवाददाता – रवि परिहार
रतनपुर _ कोटा विधानसभा के धार्मिक नगरी रतनपुर से पच्चीस किमी दूर स्थित ग्राम पुड़् के आश्रित ग्राम बंगलाभाठा में मसीही समाज के द्वारा एक प्रार्थना स्थल का निर्माण किया गया जिसके शुभारंभ के अवसर पर पास्टर के साथ साथ क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव को भी आमंत्रित किया गया था । जब इस कार्यक्रम की जानकारी भाजपा एवं हिंदूवादी संगठनों को हुई तो उन्होंने इस कार्यक्रम का विरोध किया ।
विरोध एवं क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन के आग्रह के बाद उक्त कार्यक्रम को टाल दिया गया किंतु भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में उनके समर्थकों के द्वारा रतनपुर से लेकर बंगला भाटा तक मोटर सायकल यात्रा निकाल कर ग्रामीणों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया था एवं क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव पर धर्मांतरण को प्रश्रय देने का आरोप लगाया ।
जहां विवाद हुआ उसी गांव में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने अपने मद से सामुदायिक भवन के लिए दी है तीन लाख की स्वीकृति ।
इस विवाद के बाद से ही एक शासकीय पत्र सोशल मीडिया में घूम रहा है जिसमें विधायक अटल श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत पुडु के आश्रित मोहल्ला बंगलाभाठा में सामुदायिक भवन के लिए तीन लाख के रूपये की स्वीकृति दी गई है । जिस प्रार्थना स्थल का बंगलाभाठा में उस दिन उद्घाटन था उसे भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक मद से स्वीकृत भवन बताया जा रहा है ।
जब संवाददाता ने इस खबर के तह तक जाने की कोशिश की तो पता चला कि विधायक मद से स्वीकृत उक्त भवन का निर्माण स्थल दूसरे जगह पर है और उसका अभी तक मात्र ले आउट ही हुआ है उसका प्रथम किस्त अभी तक जारी नहीं हुआ है जिसके कारण निर्माण कार्य अप्रारंभ है ।
क्या कहते है संबंधित इंजीनियर _ ग्राम पुड़ू के आश्रित मोहल्ला बंगला भांठा में सामुदायिक भवन के लिए विधायक मद से तीन लाख की राशि स्वीकृति हुई है । उक्त कार्य का ले आउट दूसरे जगह पर दिया गया है । जो प्रार्थना स्थल बना है उसमें विधायक मद से कोई राशि उपयोग नहीं किया गया है । उस कार्य की प्रथम किस्त की राशि भी संबंधित एजेंसी को अभी तक जारी नहीं हुआ है इसलिए वह कार्य अप्रारंभ है । ( मनीष यादव सहायक अभियंता res जनपद पंचायत कोटा )
आज का पंचांग तिथि दशमी 16:37 तक नक्षत्र धनिष्ठा 11:55 तक प्रथम करण विष्टि 16:37…
संवाददाता - विमल सोनी बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ,राष्ट्रीय…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप बंगाल में हो रहे हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद…
सरगुजा ब्यूरो/ विकास अग्रवाल अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज ओरिएंटल…
चेक पोस्टों पर सजगता से करें कार्रवाई: कलेक्टर श्री कटारा संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर /कलेक्टर…
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से दिल दहला देने वाली आतंकी वारदात सामने आई है। जानकारी के…