सुकमा संवाददाता – पोड़ीयामी दीपक
बीजापुर में शुक्रवार को बासागुड़ा थाना क्षेत्र के रेखापल्ली के जंगलों में सुरक्षाबलों के जवानों ने जिन तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया था उनमें से एक नक्सली की पहचान आठ लाख के इनामी पीएलजीए प्लाटून नम्बर 10 का कमाण्डर डीव्हीसी जोगा माड़वी के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य मारे गये नक्सलियों की पहचान होना बाकी है।
शनिवार को बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिले के उसूर, पामेड़, बासागुड़ा व तर्रेम क्षेत्र में एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी। इसी बीच बासागुड़ा थाना क्षेत्र के रेखापल्ली व कोमठपल्ली के घने जंगलों में शुक्रवार की सुबह 11 बजे के करीब जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ थमने के बाद सर्चिंग में जवानों ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किया। आईजी ने बताया मारे गये नक्सलियों में एक की पहचान पीएलजीए प्लाटून नम्बर 10 का कमाण्डर डीव्हीसी मेम्बर जोगा माड़वी पिता भीमा कोलईगुडा थाना भेज्जी के रूप में शिनाख्त हुई है। इस पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है। जबकि मारे गए अन्य दो नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि प्रतिबंधित और गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के उद्देश्य से स्थानीय फोर्स द्वारा आपसी और बेहतर तालमेल व रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक 67 महिला नक्सली सहित कुल 192 नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं। वहीं 782 गिरफ्तार व 783 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।
वर्ष 2024 में बस्तर रेंज ते तहत हुई विभिन्न मुठभेड़ में एक जनवरी 2024 से नौ नवम्बर 2024 तक तीन नग एलएमजी रायफल, 8 नग इंसास रायफल, 13 नग 303 रायफल, 4 नग कार्बाइन, 10 नग 9 एमएम पिस्टल, 22 नग बीजीएल, 167 नग अन्य हथियार सहित कुल 246 हथियार बरामद किए गए हैं।
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…