आरंग संवाददाता – सोमन साहू
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर शिक्षक एलबी संवर्ग के मांगों व लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान,छोटू राम साहू एवं सहसंयोजक प्रफुल्ल मांझी के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुस्पेंद्र शर्मा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग,सचिव वित्त विभाग एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मोदी जी के गारंटी के तहत, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे।
समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे।
पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे।
उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे।
शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाये। रायपुर जिला में प्राथमिक प्रधान पाठको की पदोन्नति शीघ्र काउंसलिंग तिथि जारी करने की मांग की गई
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान, छोटू राम साहू ब्लॉक सहसंयोजक प्रफुल्ल मांझी चंद्रहास वर्मा,अरविंद वैष्णव गिरजा शंकर अग्रवाल रोशन कुमार चंद्राकर धनंजय साहू अमित साहू कृष्ण कुमार साहू पुनित सोनवानी,श्यामा रात्रऐ रोशनी प्रधानआदि उपस्थित रहे।
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…