चर्चा में

बाल कवि हर्षित साहू “कोमल” ने खरसिया रायगढ़ में किया काव्य पाठ

रिपोर्ट-खिलेश साहू

काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच छत्तीसगढ़ का भव्य राज्य स्तरीय सम्मेलन लखीराम आडिटोरियम खरसिया में सम्पन्न हुआ।इस बहुप्रतीक्षित वार्षिक अधिवेशन में काव्य कलश वार्षिकांक 2024 -25 पत्रिका का विमोचन, सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। प्रदेशभर के साहित्यकारों की उपस्थिति में गीत-संगीत, कला व साहित्य की अविरल धारा प्रवाहित होती रही।आयोजन में काव्य कलश वार्षिकांक 2024-25 पत्रिका का विमोचन, विभिन्न विभूतियों का सम्मान व ख्यातिप्राप्त कवियों के साथ-साथ सम्मेलन में विभिन्न जिलों से पधारे साहित्यकारों द्वारा काव्य पाठ किया गया। 10 नवंबर 2024 रविवार को आयोजित वार्षिक अधिवेशन में श्री सुनील शर्मा जी (नगर पालिका परिषद खरसिया अध्यक्ष प्रतिनिधि) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप के अरविंद सोनी ‘सार्थक’, राधेश्याम बघेल, रामेश्वर शर्मा, अजय अमृतांशु, रामनाथ साहू एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

 

आमंत्रित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सरस्वती वंदना गीता उपाध्याय, स्वागत गीत राधेश्याम पटेल एवं स्वागत नृत्य बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

अतिथियों के स्वागत अभिनंदन के पश्चात बालिकाओं द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुतियॉं दी गईं। नृत्य की शानदार प्रस्तुति से बालिकाओं ने सबका मन मोह लिया और उत्कृष्ट नृत्य की खूब वाहवाही हुई।कार्यक्रम में सर्वप्रथम काव्य कलश वार्षिकांक पत्रिका का विमोचन किया गया तत्पश्चात समाज, साहित्य एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले विभूतियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिसमें काव्य कलश साहित्य रत्न सम्मान से अरविन्द सोनी ‘सार्थक’ एवं मनीराम साहू ‘मितान’, काव्य कलश समाज गौरव सम्मान राधेश्याम पटेल, काव्य कलश कर्णधार सम्मान हरप्रसाद ढेंढ़े एवं रुक्मिणी सिंह राजपूत, काव्य कलश रत्न सम्मान नेहा ठेठवार ‘चिंगारी’ एवं पुष्पराज देवहरे ‘भारतवासी’ काव्य कलश शिक्षा दूत सम्मान ज्ञान विज्ञान उ.मा.वि. बिलाईगढ़, काव्य कलश कला रत्न सम्मान इक्षेश सेठिया को प्रदान किया गया तथा साथ ही साथ 20 मातृशक्तियों को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।इसी क्रम में केदारनाथ स्वर्णकार एवं रमेश रसिय्यार को मंच द्वारा उपनाम सम्मान दिया गया,इसी बीच इक्षेश सेठिया द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति हुई जिसमें मंजुल उपाध्याय ने तबले पर संगत किया। दोनों की प्रस्तुति की भरपूर सराहना हुई।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अयोध्या से अंतर्राष्ट्रीय शायर जमुना प्रसाद उपाध्याय व सोनभद्र से कमलेश राजहंस तथा रायपुर से सुप्रसिद्ध गीतकार रमेश विश्वहार जी की गरिमामय उपस्थिति रही। काव्य पाठ जारी रहा और इसी क्रम में ग्राम गातापार के बाल कवि हर्षित साहू “कोमल” ने सभी सम्मानित अतिथियों और रचनाकारों के सानिध्य में कव्य पाठ किया। हर्षित साहू “कोमल” ग्राम सिर्री में संचालित के जी 2 के छात्र है। जो अध्ययन के साथ साथ कला एवं साहित्य में भी रूचि रखते हैं।कार्यक्रम का सफल एवं शानदार संचालन राकेश नारायण बंजारे, विनोद डडसेना, हितेंद्र पाण्डेय एवं प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मंच के संस्थापक पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता, संरक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर, अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया, उपाध्यक्ष राकेश नारायण बंजारे, सचिव महेंद्र राठौर ‘राज’, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनामिका संजय अग्रवाल, संरक्षिका रुक्मिणी सिंह राजपूत ‘मणि’, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनोद डडसेना ‘विनम्र’, प्रवक्ता हितेंद्र कुमार पाण्डेय, सलाहकार हरप्रसाद ढेंढ़े एवं राधेश्याम पटेल, लखन लाल राठौर ‘कौशल’, संतोष कुमार मिरी ‘हेम’, तिलक तनौदी ‘स्वच्छंद’, पुष्पराज देवहरे ‘भारतवासी’, सुखदेव राठिया, लोकनाथ ताण्डेय ‘मधुर’, यदुमणी चौहान, मुकेश जांगड़े, नेहा ठेठवार ‘चिंगारी’, शुचिता साहू, सुरेन्द्र केवंट, चोपेश्वर साहू, सुरेन्द्र रात्रे पदाधिकारी गण व गीता उपाध्याय ‘मंजरी’, साधना मिश्रा, धनेश्वरी देवांगन ‘धरा’, सुशीला साहू, जंयती खमारी ‘रूही’, कन्हैया लाल गुप्ता, मंजुल कुमार उपाध्याय, आशीष बघेल, डिलेश्वर साहू, सुन्दर डडसेना, सुनीता यादव, विवेक भट्ट ‘आशा परशुराम’, सत्यनारायण बरेठ ‘सत्तू’, मदन लाल तोमर, रूनाली चक्रवर्ती, सोनिया सोनी, बलजीत कौर, धर्मेंद्र श्रवण शिक्षाश्री, ऋतंभरा कश्यप, मनीषा भारद्वाज आदि विभिन्न जिलों से पधारे साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति रही।

News36garh Reporter

Recent Posts

शासकीय प्राथमिक शाला घुठिया संकुल बसंतपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया बाल दिवस

जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल शासकीय प्राथमिक शाला घुठिया में बाल दिवस के अवसर…

6 hours ago

अकलतरा थाना का घेराव: परसाही गाँव में फसल विवाद की तीन साल पुरानी लड़ाई जारी

जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाही गाँव के निवासियों ने…

6 hours ago

बड़ी खबर: भवन निर्माण के दौरान 11 केवी बिजली के झटके से युवक की मौत, मृतिक के परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग….

जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों का बयान आया सामने…

7 hours ago

परख कार्यक्रम की सफलता के लिए ली गई शपथ

आरंग संवाददाता - सोमन साहू गुरुवार बाल दिवस के पावन अवसर पर बीआरसीसी शैक्षिक हाल…

7 hours ago

ब्लाइंड मर्डर के मामले में 48 घंटे के अंदर जीपीएम पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी आरोपी

पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप पुरानी रंजिश में पिता समेत दो पुत्रों ने की थी…

8 hours ago

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बेड़ापाट में मनाया गया बाल दिवस

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी आज दिनांक 14 नवंबर को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला…

8 hours ago