चर्चा में

जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत करमंदा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने शिविर में दी शासन की योजनाओं की जानकारी

जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश

जनसमस्या निवारण शिविर में 362 आवेदन हुए प्राप्त

जांजगीर-चांपा 12 नवम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं के समाधान तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ देने के लिए आज जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत करमंदा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय नागरिक सहित आस-पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में माँग एवं समस्याओं से संबधित कुल 362 आवदेन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इस दौरान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का कलेक्टर श्री आकाश छिकारा सहित अतिथियों ने अवलोकन किया और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से योजनाओं से लाभांवित किया गया।

जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कहा कि शासन की योजनाएं आम नागरिक तक पहुंचे और उनका क्रियान्वयन शत प्रतिशत हो इसको लेकर जिले में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शासन द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं व जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे नवाचार कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ आप 5 लाख तक स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। इसी प्रकार पीएम सम्मान निधि, विश्वकर्मा योजना शासन द्वारा चलाई जा रही है जिसका अधिक से अधिक लाभ लें। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट जांजगीर के तहत चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। इसके अलावा स्वस्थ जांजगीर, दिव्यंगता शिविर, आजीविका ऋण मेला की जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन भी शासन-प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या, जरूरत व मांगों का समाधान करने व जरूरतमंद व पात्र हितग्राहियों व जनहित के मुद्दे का निराकरण करने आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के माध्यम से ग्रामीणों को आवास का लाभ दिया जा रहा है।

शिविर में कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग आदि द्वारा जानकारी प्रदान की गई। शिविर में गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन, मोटराईज्ड ट्राइसायकल, जाति प्रमाण पत्र का वितरण, किसान किताब, स्व सहायता समूह को सी आई एफ की राशि का वितरण, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड का वितरण, पेंशन पत्रक, पी एम आवास हितग्राहियों को आवास की चाबी और नए हितग्राहियों स्वीकृत पत्र आदेश का वितरण शिविर के माध्यम से लाभांवित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता कन्हैया राठौर, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती बबीता साहू, सहायक कलेक्टर श्री दुर्गाप्रसाद अधिकारी, एसडीएम श्री विक्रांत अंचल, जनपद पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित रहे।

News36garh Reporter

Recent Posts

बड़ी खबर: भवन निर्माण के दौरान 11 केवी बिजली के झटके से युवक की मौत, मृतिक के परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग….

जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों का बयान आया सामने…

50 minutes ago

परख कार्यक्रम की सफलता के लिए ली गई शपथ

आरंग संवाददाता - सोमन साहू गुरुवार बाल दिवस के पावन अवसर पर बीआरसीसी शैक्षिक हाल…

1 hour ago

ब्लाइंड मर्डर के मामले में 48 घंटे के अंदर जीपीएम पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी आरोपी

पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप पुरानी रंजिश में पिता समेत दो पुत्रों ने की थी…

1 hour ago

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बेड़ापाट में मनाया गया बाल दिवस

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी आज दिनांक 14 नवंबर को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला…

2 hours ago

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

बलरामपुर संवाददाता - विकास यादव उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) शशि चौधरी की अध्यक्षता…

3 hours ago

कलेक्टर ने ली जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक

संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर / कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में जल एवं स्वच्छता मिशन…

3 hours ago