रायपुर –
मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. शराब के शौकीनों को अब उनकी मनपसंद ब्रांड मिलेगी. आबकारी विभाग ने मनपसंद एप लॉन्च कर दिया है. एप के माध्यम से शौकीन अपनी पसंद के ब्रांड की शराब ढूंढ सकते हैं. एप में ब्रांड के साथ शराब की कीमत की जानकारी भी दी गई है. ग्राहक मदिरा दुकान में अपनी पसंद का ब्राण्ड उपलब्ध न होने पर एप के जरिए आबकारी विभाग से शिकायत भी कर सकेंगे.
आबकारी विभाग द्वारा लांच किए गए मनपसंद एप में मदिरा ढूंढने के ऑप्शन देने के साथ ही उपलब्धता, डिमांड के साथ कांटेक्ट नंबर, शिकायत दर्ज कराने के ऑप्शन के साथ आबकारी विभाग की सूचना का ऑप्शन दिया गया है. सूचना के ऑप्शन में एप को उपयोग करने का तरीका बताया गया है. एप के माध्यम से शराब के बारे में जानकारी मिलने से मदिरा प्रेमियों को अपने पसंदीदा ब्रांड खरीदने भटकना नहीं पड़ेगा. मदिरा प्रेमियों को जहां उनकी पसंदीदा ब्रांड मिलेगा, वहां से वे मदिरा खरीद सकते हैं. इससे सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी. साथ ही दुकानों में स्टॉक का क्लीयरेंस भी जल्दी होगा.
अब तक की व्यवस्था में मदिरा प्रेमी किसी शराब दुकान में शराब खरीदने के लिए जाता था तो पसंदीदा ब्रांड नहीं मिलने पर मदिरा प्रेमी विकल्प के रूप में किसी दूसरे ब्रांड का चयन करता था. विकल्प चयन करने में समय लगता है. इसके कारण शराब दुकानों में शराब खरीदने वालों की बेवजह भीड़ लगती थी. अब मदिरा प्रेमी को जहां उनकी पसंद की मदिरा मिलेगी, वह वहां से खरीदेगा. एप से शराब की उपलब्धता और रेट की जानकारी मिलते से शराब दुकानों में अब बेवजह भीड़ नहीं लगेगी.
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल शासकीय प्राथमिक शाला घुठिया में बाल दिवस के अवसर…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाही गाँव के निवासियों ने…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों का बयान आया सामने…
आरंग संवाददाता - सोमन साहू गुरुवार बाल दिवस के पावन अवसर पर बीआरसीसी शैक्षिक हाल…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप पुरानी रंजिश में पिता समेत दो पुत्रों ने की थी…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी आज दिनांक 14 नवंबर को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला…