जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल
अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाही गाँव के निवासियों ने आज एक बड़े विरोध प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया। यह मामला पिछले तीन वर्षों से चला आ रहा है, जिसमें गांव के लोग पोड़ी भांठा के यादव परिवार पर अपनी फसलों को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाते रहे हैं। हर वर्ष फसल के सीजन में यह संघर्ष बढ़ जाता है, जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण बना रहता है।
गाँववासियों का आरोप है कि कुछ लोग जानबूझकर उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस विवाद के चलते ग्रामीणों के बीच आपसी मतभेद और दुश्मनी बढ़ती जा रही है। इस लंबे विवाद के कारण लोगों की आजीविका पर असर पड़ रहा है और फसल उत्पादन में भारी गिरावट आई है।
गांववालों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस और प्रशासन से मामले को सुलझाने की अपील की, लेकिन हर बार आश्वासन के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आज के घेराव का उद्देश्य प्रशासन पर दबाव बनाना और अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करना था।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने एकजुट होकर पुलिस थाने का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता, वे अपने आंदोलन को जारी रखेंगे।
मामले को सुलझाने गई पुलिस के सामने पोड़ी भांठा के निवासियों द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए खेत में बने झोपडी को तोड़ दिया गया। बता दें कि उक्त व्यक्तियों में से सभी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जिन्हें न तो कानून का भय है न ही किसी कार्यवाही का।
अकलतरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
जिला जांजगीर चांपा
विवेक शुक्ला जी पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उक्त मामले की जांच किया जायेगा और दोषियों पर कार्यवाही किया जाएगा
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल शासकीय प्राथमिक शाला घुठिया में बाल दिवस के अवसर…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों का बयान आया सामने…
आरंग संवाददाता - सोमन साहू गुरुवार बाल दिवस के पावन अवसर पर बीआरसीसी शैक्षिक हाल…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप पुरानी रंजिश में पिता समेत दो पुत्रों ने की थी…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी आज दिनांक 14 नवंबर को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला…
बलरामपुर संवाददाता - विकास यादव उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) शशि चौधरी की अध्यक्षता…