जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल
शासकीय प्राथमिक शाला घुठिया में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, चित्रकला प्रतियोगिता जैसे मनोरंजक खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय समिति द्वारा सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं गणेश वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के शाला विकास समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार यादव द्वारा मां सरस्वती एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर पूजन वंदन एवं पुष्प अर्पित कर बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव एवं उपस्थित जन प्रतिनिधि एवं पालकों का चंदन गुलाल लगाकर पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू का सपना था कि सभी बच्चों को शिक्षा और अधिकार प्राप्त हो। इसी सपने को साकार करने की दिशा में विद्यालय निरंतर प्रयासरत है।
संकुल समन्वयक श्री ओम प्रकाश सोनी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम के संचालक शिक्षक लक्ष्मीनारायण तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा, आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं और उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है।”
प्रधान पाठक प्रकाश कुमार साहू ने बाल दिवस पर बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों और अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में श्रीमती कमला देवी गोंड़, दिनेश यादव, छोटू यादव, बंधु धनवार, लक्की धनवार, निर्मला महंत, सोहन दास महंत, अजय कंवर, ईश्वर सिंह, सुख सिंह सहित शाला समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
उक्ताशय की जानकारी शिक्षक लक्ष्मीनारायण तिवारी ने दी हैं।
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाही गाँव के निवासियों ने…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों का बयान आया सामने…
आरंग संवाददाता - सोमन साहू गुरुवार बाल दिवस के पावन अवसर पर बीआरसीसी शैक्षिक हाल…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप पुरानी रंजिश में पिता समेत दो पुत्रों ने की थी…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी आज दिनांक 14 नवंबर को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला…
बलरामपुर संवाददाता - विकास यादव उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) शशि चौधरी की अध्यक्षता…