संवाददाता – निलेश सिंह
मुंगेली:
पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा अवैध रूप से गांजा शराब जुआ सट्टा बिक्री करने वालो के ऊपर कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस मुंगेली द्वारा आज दिनांक 15.11.2024 को जरिये मुखबीर की सूचना पर मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही हेतु एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए मुखबीर सूचना तस्दीक कार्यवाही हेतु हमराह स्टाप एवं गवाहो को लेकर ग्राम नेवासपुर यादोराम यादव के घर बाडी पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये यादोराम यादव के घर के बाडी में अवैध रूप से उगाये गए,
मादक पदार्थ गांजा के 5 नग पौधा के कटा हुआ डंगाल जिसमें हरी भरी पत्ती लगा जिसे अपने बाडी में बोरी के उपर रखकर सुखा रहा था मौके पर उपस्थित गवाहों से मादक पदार्थ गांजा के पत्ती को तोडवाकर मसलवाकर सुंघाकर दिखवाया गया जिसे गवाहो द्वारा गांजा का पौधा पत्ती होना पहचान किये ।
जिससे वरिष्ठ अधिकारियोंं को अवगत कराकर आरोपी यादोराम यादव के कब्जे से समक्ष गवाहान बरामद कर टेप से पृथक- पृथक तौलकर्ता से नाप/ तौल कराया गया जो गांजा के हरे भरे पत्तीयुक्त डंगाल गांजा पौधा का जिसकी लंबाई 18 इंच से 72 इंच तक का होना पाया गया जो कुल वजन 3.870 किलोग्राम जुमला कीमती करीबन 4000/-रूपये का होना पाया गया उक्त गांजा के पौधा को आरोपी यादोराम यादव से समक्ष गवाहान मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी यादोराम यादव का कृत्य अपराध धारा 20(।) एन.डी.पी.एस. एक्ट का घटित करना सुबत पाये जाने से आज दिनांक 15.11.2024 को समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जिसे न्यायालय आदेश पर जेल दाखिल किया गया
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली/साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि. मधुकर रात्रे, प्र.आर. मनोज सिंह, नोखेलाल कुर्रे, आर. नोहर डड़सेना, टेकसिंह साहू, मनोज टंडन, रवि श्रीवास म.आर. बबिता श्रीवास का सराहनीय भूमिका रही
ChatGPT के इमेज जेनरेशन फीचर के लॉन्च होने के बाद पिछले दिनों सोशल मीडिया में…
जस्टिस बीआर गवई भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे. वह…
संवाददाता - अजय गौतम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर किसी एक दल विशेष के नहीं,…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप पेंड्रा छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा और आपदा जागरूकता…
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) महिलाओं को होने वाली एक गंभीर बीमारी है। यह महिलाओं के…
क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे अब क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री के नयू पेरेंट्स…