उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला 2025 के लिए भूमि आवंटन का काम जारी है और यह आज पूरा हो जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत सबसे पहले अखाड़ों को जमीन दी जाएगी, इसके बाद अन्य धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को भूमि आवंटित की जाएगी। 14 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले महाकुंभ मेले के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं। अधिकारियों का कहना है कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया में यह ख्याल रखा जा रहा है कि किसी भी सूरत में अखाड़ों को पिछले कुंभ के मुकाबले कम जमीन न मिले।
अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि भूमि आवंटन का कार्य पूरी पारंपरिक प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण, अखाड़ा परिषद और सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सहमति बनाते हुए यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है। चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इस बार किसी भी सूरत में अखाड़ों को पिछले कुंभ के मुकाबले कम भूमि नहीं दी जाएगी।
भूमि आवंटन की प्रक्रिया आज पूरी होने का अनुमान है। इस दौरान मेला प्राधिकरण के अधिकारी अखाड़ा परिषद और अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे हैं। चतुर्वेदी ने बताया कि परंपरा के अनुसार पहले अखाड़ों को भूमि आवंटित की जाएगी, इसके बाद अन्य संस्थाओं को भूमि दी जाएगी।
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…