Categories: विविध

तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी रायपुर की पहल, जनता के लिए स्वर्ग रथ, फ्रीजर और एंबुलेंस की सौगात

रायपुर संवाददाता – रघुराज

रायपुर :

राजधानी रायपुर के तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना रायपुर के शिवानंद नगर में साल 2012 में हुआ था. सोसाइटी हर साल कोई ना कोई कार्य जनहित के लिए करते आ रही है. इसी कड़ी में फिर एक बार तेलुगू वेलफेयर सोसाइटी लोगों के लिए नई पहल करने जा रही है.

तेलुगू वेलफेयर सोसाइटी की पहल : तेलुगू वेलफेयर सोसाइटी 17 नवंबर को निशुल्क फ्रीजर स्वर्ग रथ और एंबुलेंस के साथ ही टाटा एस वाहन की व्यवस्था किया है, इसके लिए उन्होंने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. टोल फ्री का नंबर 7566171124 है. यह कार्यक्रम 17 नवंबर दिन रविवार के दिन सुबह 11:30 बजे शुरू किया है और 12:30 बजे इसका अनावरण रायपुर भाजपा अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया है.

तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी पूरे रायपुर शहर के लिए एक स्वर्ग रथ, एक फ्रीजर, एक एंबुलेंस और एक टाटा एस वाहन जनता को समर्पित करेगी. 17 नवंबर दिन रविवार के दोपहर 12:30 बजे इसका अनावरण किया. यह स्वर्ग रथ काफी दिव्य और भव्य , इसमें भगवत गीता का पाठ भी हमेशा सुनाई देता रहेगा. हर शख्स को एक दिन जाना होता है. ऐसे में इस स्वर्गरथ में मृतक के परिजन भी सवार होकर जा सकेंगे. : टी गोपी, अध्यक्ष, तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी..

सर्व समाज के लोग हो रेह शामिल : तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी ने आगे का विजन शेयर करते हुए मीडिया को बताया कि जिस तरह से सामाजिक संस्था बढ़ते कदम आम जनता के लिए काफी कुछ कार्य कर रही है. उसी के नक्शे कदम पर तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी काम कर रही है. आगे चलकर तेलुगू वेलफेयर सोसाइटी इस तरह के काम में और भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. सर्व समाज के लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.”

तेलुगु वेलफेयर सोसायटी (TWS) ने आज रायपुर के साईं लक्ष्मी भवन, शिवानंद नगर में एक भव्य समारोह के तहत स्वर्ग रथ, फ्रीजर और एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव थे, जिन्होंने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

कार्यक्रम में तेलुगु वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष टी. गोपी, सचिव के. सत्यबाबू, आंध्र एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. स्वामी, कोषाध्यक्ष मोहन नायडू और डुमरतराई सब्जी मंडी के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर तेलुगु वेलफेयर सोसायटी ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए बताया कि ये सेवाएं जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। स्वर्ग रथ और फ्रीजर सेवा अंतिम संस्कार के कार्यों को सुगम बनाएगी, जबकि एंबुलेंस सेवा आपातकालीन चिकित्सा जरूरतों को पूरा करेगी।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

5 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

5 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

5 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

5 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

5 hours ago