संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल
जिला जांजगीर चांपा जिला जांजगीर के थाना कोतवाली के सामने 6 नवंबर 2024 को शाम करीब 5:30से 5:45 बजे के बीच एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें तंबोली चाट सेंटर और पान दुकान के संचालक रोशन तंबोली बाप बेटा व एक अन्य सहयोगी ने प्रभात लाठिया को लोहे की रॉड और चैन से तीनों आरोपियों द्वारा बुरी तरह पीटा गया। इस हमले के कारण प्रभात लाठिया की हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रभात लाठिया पर हमला थाना कोतवाली के सामने हुआ, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करने के बजाय लापरवाही दिखाई। प्रभात के परिजनों, ने उन आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करना चाहा तो पुलिस वाले ने उनकी मां और बहन , को कई घंटों तक थाने में बैठाए रखा। परिजनों की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए रात 9 बजे तक इंतजार कराया गया और बाद में उन्हें यह कहकर घर भेज दिया गया कि रिपोर्ट अगले दिन दर्ज होगी।
घटना के बाद प्रभात की हालत बिगड़ने लगी, जिसके कारण परिजन उन्हें थाने से सीधे जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रभात लाठिया की मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस समय पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करती, तो शायद प्रभात की जान बचाई जा सकती थी।
घटना के 13 दिनों के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस की यह लापरवाही न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनहीनता को भी दर्शाती है।
मृतक प्रभात लाठिया के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने और कार्रवाई में जानबूझकर देरी की। अब सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लेगा और दोषियों को सजा दिलाने के लिए उचित कदम उठाएगा।
इस घटना ने न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि समाज में सुरक्षा की भावना को भी कमजोर किया है। ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाने होंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप का कहना है कि आपके माध्यम से घटना कि जानकारी प्राप्त हुआ है जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा वा कड़ी कार्यवाही की जायेगी
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…