चर्चा में

अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने नदी मे बना दिया देशी तकनीकी से जुगाड़ का पुल

दंतेवाड़ा संवाददाता – रिकेश्वर राणा

बीजापुर:- इंद्रावती नदी पार बसे अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने बिजली के खंबे और बांस के जुगाड़ से नदी में पुल बनाया है। नक्सल दहशत के कारण गांव के ग्रामीण खुल कर मांग नही कर पा रहे हैं अपने परेशानी को देखते हुए गांव में पड़ी बिजली के खंभे से पुल बना लिया और इसी पुल के सहारे ग्रामीण अब आना-जाना कर रहे हैं। दरसल इंद्रावती नदी पार के दंतेवाड़ा व बीजापुर जिले के सरहद पर बसे मंगनार गांव के ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से गुडरा नदी में पुल तैयार किया है । यह नदी मंगनार कौशलनार गांव जाने वाले रास्ते मे स्थित है। इस नदी में कोई पुल नही हैं। बारिश के दिनों में यह नदी काफी उफान पर होती है। जिससे उस इलाके के दर्जनों गांवो का संपर्क अपने ज़िला मुख्यालय बीजापुर और पास के ज़िला दंतेवाड़ा से टूट जाता है।

मंगनार से ज़िला मुख्यालय की दूरी 120 से 150 किलोमीटर:-

मंगनार गांव से ज़िला मुख्यालय बीजापुर की दूरी लगभग 150 किलोमीटर है तो वहीं पड़ोसी ज़िले दंतेवाड़ा की दूरी महज 50 किलोमीटर है। जब कुछ काम होता है तो ग्रामीणों को 150 किलोमीटर दूरी तय कर बीजापुर जाना पड़ता है। अब नदी का जल स्तर कम है जिसके बाद इलाके के ग्रामीणों ने देशी तकनीकी से खराब पड़े बिजली के खंबे से पुल बनाया है साथ ही बांस के बाड़ी से पिल्लर खड़ा कर ऊपर बिजली के खंभे को रखा गया है और एक बेहतरीन पुल का निर्माण किया है। पुल बनाने के लिए ग्रामीणों ने लकड़ी को पानी के अंदर गाड़कर बास के बाड़ी से गोल आकार का पिल्लर बनाया और उस बाड़ी के अंदर पत्थरो को भरा गया फिर इसी पिलहर में बिजली के खम्बो को रख कर पुल का निर्माण किया गया है। ग्रामीण ऐसा पुल पिछले तीन साल से बनाते आ रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि इस इलाके में ना ही कोई अधिकारी पहुंचता है ना ही कोई जनप्रतिनिधि अगर पहुंचता भी है तो साल में एक बार गर्मी के दिनों में पहुंचते हैं । नक्सल प्रभावित क्षेत्र और नक्सल दहशत होने के कारण हम अधिकारियों से खुलकर बात नहीं कर पाते है लेकिन उनको हम मौका देखकर कई बार नदी में पुल की समस्या से अवगत कराते है लेकिन आज तक कुछ निष्कर्ष नहीं निकला। जब कोई गांव में बीमार पड़ता है या कोई महिला गर्भवती हो जाती है तो नदी पार करवाने में काफी तकलीफ होती है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए पिछले तीन साल से मंगनार गांव के ग्रामीण बांस के पिलर खड़ा कर बिजली के खंभे से पुल बनाकर आवागमन कर रहे है फिर बरसात पहुंचने से नदी उफ़ान पर होने के कारण नाव से जान को जोखिम में डाल कर नदी पार करना पड़ता है।

News36garh Reporter

Recent Posts

केरता के किराना दुकान से 500 किवंटल अवैध धान की जब्ती

संवाददाता -  मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…

4 hours ago

राधाकृष्ण ज्वेलरी दुकान में हुये चोरी का हुआ खुलासा पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…

6 hours ago

ग्राम पंचायत सिवनी(च) के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी में बाल दिवस के अवसर पर आंनद मेला का आयोजन किया गया।_*

संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…

6 hours ago

चांपा गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल में आनंद मेला: बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ लिया भाग

संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…

6 hours ago

शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक की मनमानी से अंशकालीन सफाई कर्मचारी रागिनी राठौर परेशान

संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…

6 hours ago

जनता कांग्रेस पार्टी ने जिला जांजगीर-चांपा में मीडिया प्रभारी के रूप में श्री राजेंद्र प्रसाद जायसवाल की नियुक्ति की

(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…

6 hours ago