छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा संचालित सरायपाली विधानसभा के विभिन्न सहकारी समितियों में शासन द्वारा अध्यक्षो की नियुक्ति की गई है ।इन समितियों में अध्यक्षो की नियुक्ति सिर्फ किसान वर्ग के भाजपा कार्यकर्ता लोगों की ही कि गई है । सरायपाली विधानसभा में 3 बैंक सरायपाली,तोरेसिंहा एवं भंवरपुर में स्थापित है । सरायपाली शाखा में 15 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, तोरेसिंहा शाखा के अंतर्गत 11 प्राथमिक कृषि साख समिति एवं भंवरपुर में 8 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां संचालित हैं ।
जिसके माध्यम से राज्य शासन समर्थन मूल्य पर( भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार का ऐतिहासिक निर्णय 3100 रुपये प्रति क्विंटल एवं प्रति एकड़ 21 क्विंटल) किसानों का धान खरीदी करती है। सभी नवनियुक्त अध्यक्षों ने अपने अपने सहकारी समितियों में पदभार ग्रहण कर लिया है । सरायपाली शाखा के अंतर्गत निम्न अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिनमे कामता प्रसाद पटेल ( नूनपानी ) , संजय डड़सेना ( जम्हारी ) , जयलाल पटेल ( नवरंगपुर ) , नेपाल साहू ( रिसेकेला ) , शरद पटेल ( नवागढ़ ) ,अनंत कुमार पटेल ( सरायपाली ) , रमेश नायक ( भोथलडीह ),उपेंद्र चौधरी ( कनकेबा ) ,नरेश प्रधान ( पुटका ) , कैलाश साहू ( चिवरकुटा ) , पंकज साहू ( सिंगबहाल ) , अनंतराम बीसी ( रुढा ) ,घनश्याम भोई ( मलदामाल ) व प्यारीराम साहू (तिहारिपाली ) समिति का अध्यक्ष बनाया गया है ।
वही तोरेसिंहा शाखा के अंतर्गत संचालित सहकारी समितियो में वीरेंद्र साहु ( कुसमीसरार ) , ताबीर प्रसाद नौरेजी ( सिरबोडा ) , राजकुमार पटेल ( तोरेसिंहा ) , विजय प्रधान ( तोषगांव ) , नरेश तिवारी ( कोटद्वारी ) , अमृत साहू ( गेर्रा ) , प्रसन्न प्रधान ( केना ) ,प्रदीप साहू ( बेलमुंडी ) , रेशमलाल पटेल ( जोगनीपाली ) व महेंद्र सिंह राजपूत को ( केजुवां) सहकारी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं भंवरपुर शाखा के अंतर्गत संचालित समितियों में विद्याचरण चौधरी (भँवरपुर), कृष्ण कुमार नायक (बिछियां), उत्तर निषाद (लंबर), राजेन्द्र कोसरिया बड़ेसाजापाली), नरेश तिवारी (ठुठापाली), बनितराम सिदार (रोहिना), झनकराम चौधरी (सलखण्ड), संतराम निषाद (उड़ेला) को सहकारी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। श्रीमती सरला कोसरिया ने आगे बताया कि पिछली बार कांग्रेस शासन काल मे इन सोसायटियों के कुछेक सोसायटी में गैर किसानों को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये जाने से किसान वर्ग में काफी नाराजगी देखी गई थी ।
इसे ध्यान में रखते हुए सरायपाली विधानसभा भाजपा कोर कमेटी में सभी अध्यक्ष के नाम पर गंभीरता से विचार विमर्श कर सूची प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को सौपी गई थी। जिसे भाजपा की संवेदनशील विष्णुदेव साय सरकार द्वारा तुरंत संज्ञान में लेकर नियुक्ति दी है। इस बार सिर्फ वास्तविक किसानों की ही नियुक्ति किये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं व किसानों में काफी हर्ष व्याप्त है। नव नियुक्त सभी अध्यक्षों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं और इस नियुक्ति के लिए प्रदेश के संवेदनशील व यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया है।
नीलेश सिंह/जांजगीर-चांपा: पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा अवैध शराब…
निलेश सिंह/जांजगीर-चांपा: प्रार्थी मुलचंद राय निवासी उरैहा चण्डीपारा थाना पामगढ़ का द्वारा रिपोर्ट…
सूरजपुर - एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो पर पूरी तरीके से अंकुश…
सूरजपुर - एक प्रधान पाठक के द्वारा स्कूल में बंदूक ले जाकर शिक्षिका को…
दीपक कश्यप/पेंड्रा- आज दिनांक 3.12.2024 को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्व हिंदू समाज के…
निलेश सिंह/जांजगीर-चाम्पा: प्रार्थी फिरनलाल साहू निवासी डिपरीपारा बिरगहनी थाना जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि…