धमतरी

राधाकृष्ण ज्वेलरी दुकान में हुये चोरी का हुआ खुलासा पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट-खिलेश साहू

आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/- रूपये को किया गया जप्त

धमतरी-

08.11.24 को रात्रि 08:00 बजे प्रार्थी प्रवीण वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा साकिन नयापारा वार्ड धमतरी जो रिसाईपारा धमतरी स्थित अपने ज्वेलरी दुकान का ताला बंद कर अपने घर चला गया था। रात्रि करीबन 03:20 बजे प्रार्थी को फोन के माध्यम से दुकान का शटर आधा खुला होने की सूचना मिलने घर प्रार्थी दुकान आकर देखा तो शटर आधा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो ज्वेलरी सामान ईधर-उधर चिखरा पड़ा था।

दुकान में रखे चांदी का जेवरात, बैटेक्स के सामान एवं नगदी रकम 17000/- रूपया कुल जुमला 95000/- रूपये नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्र. 438/2024 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिले के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चन्द्रा,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटीकोतवाली धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, दिनांक 20.11.24 को मूखबीर सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड धमतरी के पास संदेही आरोपी अमन उर्फ आर्मी चौहान पिता सुरेन्द्र चौहान उम्र 23 साल साकिन पंचधार थाना सरिया जिला रायगढ़ को पकड़कर पुछताछ करने पर बताया की दिनांक 08.11.24 के दरम्यानी रात्रि में राधेकृष्ण ज्वेलरी दुकान रिसाईपारा धमतरी के शटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण एवं नगदी रकम 17000/- रूपये को चोरी करना स्वीकार किये।
आरोपी के कब्जे से चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण कुल जुमला कीमती 373640/- रूपये को बरामद किया गया।
आरोपी को थाना सिटीकोतवाली धमतरी के अपराध धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, थाना प्रभारी सिटीकोतवाली धमतरी निरीक्षक राजेश मरई, प्रआर.लोकेश नेताम, हरिशंकर सिन्हा आरक्षक योगेश नाग, कमल जोशी, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, फनेश साहू, धीरज डबसेना, विकास द्विवेदी, योगेश ध्रुव, मनोज साहू गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख,चंदर जमदार, रामकृष्ण यादव की सराहनीय भूमिका रही।

News36garh Reporter

Recent Posts

07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना बम्हनीडीह पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

नीलेश सिंह/जांजगीर-चांपा: पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा अवैध शराब…

2 hours ago

लाखों रूपये का लेन-देन कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही:

  निलेश सिंह/जांजगीर-चांपा:   प्रार्थी मुलचंद राय निवासी उरैहा चण्डीपारा थाना पामगढ़ का द्वारा रिपोर्ट…

2 hours ago

11 जुआड़ियों को चौकी बसदई पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा

सूरजपुर - एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो पर पूरी तरीके से अंकुश…

3 hours ago

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन रैली निकाला गया

दीपक कश्यप/पेंड्रा- आज दिनांक 3.12.2024 को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्व हिंदू समाज के…

3 hours ago

अपने ही बड़े भाई को कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर हत्या करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

निलेश सिंह/जांजगीर-चाम्पा: प्रार्थी फिरनलाल साहू निवासी डिपरीपारा बिरगहनी थाना जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि…

5 hours ago