रिपोर्टर-खिलेश साहू
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति संबलपुर एवं कंडेल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा थे, इस अवसर पर रोहरा ने कहा कि भाजपा ही एकलौती पार्टी हैं जिसे किसानों की चिंता जिसका जीता जागता उदाहरण प्रदेश में देखने को मिल रहा है हमारे प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही 3100 रूपये प्रति क्विंटल से 21 क्विंटल प्रति एकड़ से धान किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। श्री रोहरा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की तरह चार किश्तों में बोनस की राशि नहीं दी जाती बल्कि एकमुश्त प्रदान की जाती है रोहरा ने कहा कि जब केंद्र में प्रधान सेवक के रूप में मोदी जी विराजमान हुए उस समय धान का समर्थन मूल्य 1300-1400 रूपये था और आज धान का समर्थन मूल्य 2300 रूपये इस तरह मोदी जी किसानों की आय दुगुनी करने में लगे हुए। श्री रोहरा ने कहा कि साख सहकारी समिति में अध्यक्ष के रुप में किसानों को ही प्राथमिकता दी है ऐसा इसलिए क्योंकि किसानों की पीडा को एक किसान ही समझ सकता श्री रोहरा ने वहां उपस्थित किसानों को बताया कि आनलाईन टोकन प्राप्त में हो रही परेशानियों को देखते हुए आगामी 10 तारीख से 40 प्रतिशत तक आफलाईन टोकन की व्यवस्था प्रारंभ होगी जिससे किसानों को धान विक्रय में सुविधा होगी रोहरा ने नवनियुक्त अध्यक्षों शुभकामनाएं देते हुए किसान हित में कार्य करने का आव्हान किया। ज्ञात हो कि संबलपुर एवं कंडेल साख सहकारी समिति के अध्यक्ष तारेंद्र चंद्राकर व यतीश भूषण श्रीवास्तव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,दोनो अध्यक्ष को किसानों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।
महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? इस सवाल को लेकर जारी सस्पेंस आज लगभग खत्म…
सोमन साहू/आरंग - भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आरंग विधायक गुरू खुशवंत…
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली चीफ सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में फायरिंग…
बस्तर - छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह लगभग 7.28 बजे भूकंप के तेज…
रायगढ़ - सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ स्टेडियम में…
-विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच ने जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन…