रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
रतनपुर मे सर्दी ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है। सर्दी और कोहरे को देखते हुए स्थानीय रतनपुर वासियों एंव अभिवावको ने प्रशासन व स्कूल विभाग से ये मांग क़ी है कि स्कूलो क़े समय मे बदलाव करे, सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के समय में बदलाव किया जाए,इस हफ्ते अगले सोमवार से कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2,00 बजे तक लगाए । ऐसा उक्त निर्देशों का पालन सभी स्कूलो मे हो.
जिले में ग्रामीण क्षेत्रों मे 1500 से अधिक स्कूल हैं। कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। सुबह और रात में घना कोहरा रहता है। ऐसे में जिला अधिकारी से स्थानीय अभिवावको ने मांग क़ी है क़ी स्कूलो के समय मे बदलाव किया जाये, सभी स्कूल के समय में बदलाव किया जाये जिससे क़ी बच्चों को सर्दी का एहसास न हो,सुबह 9,,00 बजे से पहले कोई भी स्कूल बच्चों को नहीं बुलाने क़ी मांग स्कूल स्टॉफ से क़ी है
रतनपुर मुख्य संवाददाता विमल सोनी – ठंड के कारण पब्लिक स्कूलों मे समय बदलना चाहिए ।रतनपुर सभी स्थानीय प्राइवेट पब्लिक स्कूल ने ठंड मे अपनी कोई प्लानिंग बच्चों क़े लिए शुरू नहीं क़ी है इस कारण स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है प्री नर्सरी से क्लास टू तक सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा क्लास तीन से 12वीं तक सुबह 9बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित करनी चाहिए,दूसरी ओर अन्य स्कूलों ने भी क्लास टाइम टेबल में बदलाव पर मंथन करना शुरू करना चाहिए । कई स्कूलों में दो से तीन दिनों में तो कई स्कूलों में अब इस कड़ाके क़ी ठण्ड मे टाइम बदला जाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर से सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से हो रहा है
लखनपुर संवाददाता - विकास अग्रवाल आज माननीय विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी ने रायपुर में…
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार के लिए हुआ लाभदायक कोरबा 12 दिसंबर 2024/ आज…
(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…
जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…
जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…
जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…