-सितंबर माह में थाना गौरेला के पीपरखूंटी खोंगसरा रोड पर पकड़ा था 105 किलो गांजा
-साइबर सेल की मदद से बैकवर्ड लिंक ट्रेस कर जीपीएम पुलिस पहुंची सप्लायर तक
-वर्ष 2024 में अब तक एनडीपीएस एक्ट के 8 प्रकरणों में तस्करों और उनके सहयोगियों समेत कुल 26 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
-5.5 क्विंटल गांजा किया जप्त, 06 कार और 02 मोटरसाइकिल भी बरामद
दीपक कश्यप/पेंड्रा –
विदित है कि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा रायपुर में एसपी, कलेक्टर्स की कांफ्रेंस ली गई थी।जहां कड़े शब्दों में मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही करने और तस्करों के फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंक ट्रेस करने पर बल दिया गया था।
शासन की मंशानुरूप बिलासपुर रेंज आईजीपी डॉ संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में जीपीएम एसपी श्रीमती भावना गुप्ता की मॉनिटरिंग में पूर्व में पकड़ाए एनडीपीएस प्रकरणों के गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर साइबर सेल जीपीएम और थाना गौरेला की संयुक्त टीम को खोंगसरा पीपरखुंटी के रास्ते पर दो अलग अलग वाहनों में कुल 1.05 क्विंटल गांजा बरामद हुआ था।
जहां 03 आरोपी क्रमशः बनवारी लाल गुप्ता उर्फ पिंटू, रोहित गुप्ता और अंकुर जैतवार मौके पर से गिरफ्तार हुए थे तो वहीं 01 अन्य फरार आरोपी गोपाल पनिका को साइबर सेल द्वारा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया था । पूछताछ और टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन करते हुए जीपीएम पुलिस को गांजा परिवहन के बैकवर्ड लिंक सप्लायर बौध जिला निवासी अजीत राणा का पता चला जो सक्रिय रूप से सोनपुर ओडिशा के इलाके में गांजा बेच रहा था। एसपी श्रीमती भावना गुप्ता के प्रयास से स्थानीय पुलिस की मदद से जिला बौध ओडिशा निवासी युवक अजीत राणा को जीपीएम साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम ने दबिश देकर ग्राम सिलेतपाड़ा जिला बौध से गिरफ्तार किया है। प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन और आरोपियों के संपत्तियों का चिन्हांकन भी किया जा रहा है।
अवैध गांजा तस्करों के बैकवर्ड लिंक को ट्रेस करने में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव और सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया तथा ओडिशा राज्य जाकर गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना गौरेला के एएसआई विष्णु प्रसाद साहू, एएसआई मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण मिश्रा और साइबर सेल आरक्षक हर्ष गहरवार की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा उक्त गिरफ्तारी हेतु गई टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
-माननीय राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन, चिन्मय प्रभु की बिना शर्त रिहाई सहित बांग्लादेश…
महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? इस सवाल को लेकर जारी सस्पेंस आज लगभग खत्म…
सोमन साहू/आरंग - भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आरंग विधायक गुरू खुशवंत…
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली चीफ सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में फायरिंग…
बस्तर - छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह लगभग 7.28 बजे भूकंप के तेज…
रायगढ़ - सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ स्टेडियम में…