चर्चा में

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

-बसंत पंचमी(मां सरस्वती पूजन),मातृ-पितृ पूजन दिवस,मां-बेटी सम्मेलन एवं वार्षिकोत्सव का एक साथ आयोजन)

राजेन्द्र जायसवाल/जांजगीर चांपा –

जिला जांजगीर चांपा बम्हनीडीह ब्लॉक के बिर्रा-कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा मे बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती पूजन,मातृ-पितृ पूजन दिवस,मां-बेटी सम्मेलन एवं वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई।जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी,गुजराती,उडीसा एवं अन्य राज्यों के साथ साथ आंचलिक नृत्य,गीत प्रस्तुत किये।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती,महात्मा गांधी,डां अंबेडकर,कस्तूरबा गांधी के तैलीय चित्रों में पूजन अर्चन के पश्चात छात्राओं के द्वारा राज्य गीत,सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम डी दीवान ने किया एवं मुख्य अतिथि द्वय श्रीमती आशा बालेश्वर साहू(जनपद अध्यक्ष बम्हनीडीह),सुश्री भारती वर्मा(जिला शिक्षा अधिकारी),विशिष्ट अतिथि कुबेर सिंह उरैती(मुख्य कार्य पालन अधिकारी),एपीसी द्वय एच आर जायसवाल,हेमा शर्मा,बीआरसीसी एच के बेहार,पीलीबाई एकादशिया साहू जनपद सदस्य,सरंपच शशि नंदलाल चौहान थे।अतिथियों के आगमन होते ही छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा किआज हम सरस्वती पूजन के साथ मातृपितृ पूजन दिवस मना रहे है छात्राओं के पढाई को बढावा देने के लिए ऐ आवासीय विद्यालय खोला गया है यहां माताओं की उपस्थिति देखके मुझे बहुत अच्छा लगा आगे उन्होंने कहा कि यदि एक लडकी पढके आगे आती है तो एक पूरा परिवार पढके आगे बडता है।इसलिए बेटियों का पढा- लिखा होना बहुत जरूरी है।विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम डी दीवान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव के साथ साथ मां-बेटी समारोह सम्मेलन, मातृपितृ पूजन दिवस,बसंत पंचमी के इस शुभ अवसर पर मां सरस्वती को नमन करते हुए उपस्थित सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।आगे उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव इसलिए मनाया जाता है सारे गतिविधियों को आज से विराम देते हुए सिर्फ सिर्फ पढाई मे ध्यान देना, फोकस करना है ताकि बच्चे अच्छा से अच्छा अंक प्राप्त करके उतीर्ण होवें।

विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्य पालन अधिकारी कुबेर सिंह उरैती ने सभी को बधाई देते हुए छात्राओं को कहा कि आप अपने माता पिता का सुबह उठकर प्रणाम कीजिए आज हम जो कुछ भी है ऐ उन्हीं की ही आशीर्वाद हैं।आशा बालेश्वर साहू,एपीसी द्वय एच आर जायसवाल,हेमा शर्मा,बीआरसी एच के बेहार,गीताराम तिवारी ने छात्राओं को संबोधित किया एवं सभी को बधाई दिए।कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अधीक्षिका पुष्पा पटेल ने आभार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अंकिता ठाकुर ने किया।कार्यक्रम के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर मनोज तिवारी, एकादशिया साहू,जितेन्द्र तिवारी,उमेश कुमार दुबे, त्रिशैक्षिक समन्वयक,शिक्षक,पालक,पत्रकार आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।

News36garh Reporter

Recent Posts

विनोद कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, फूफा घसीराम यादव पर लगाए गंभीर आरोप

जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा :लच्छनपुर स्थानीय निवासी विनोद कुमार यादव…

14 mins ago

सतनामी समाज द्वारा धर्मगुरु बालदास साहेब का अवतरण दिवस ‘सतनामी स्वाभिमान दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा

रायपुर संवाददाता - सोमन साहू छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के धर्मगुरु, राजा गुरु बालदास साहेब का…

26 mins ago

ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य सरगना को उत्तर प्रदेश राज्य से गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

न्यूज़ 36गढ़ संवाददाता - निलेश सिंह मुंगेली: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नशे के अवैध कार्य करने…

47 mins ago

जिला पंचायत रायपुर मे टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

आरंग संवाददाता - सोमन साहू लेखाधिकारी सुष्मिता मैडम से शिक्षकों के लंबित वेतन व संविलियन…

53 mins ago