-दंपतियों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर दी शुभकामनाएं
युसूफ खान/बलरामपुर –
शासन के मंशानुरूप समाज कल्याण विभाग की निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 2 दिव्यांगों को कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्येक दिव्यांग को 50 हजार रुपए की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई है। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही उन्होंने दो दिव्यांग छात्रों को क्षितिज अपार संभावनाएं योजना के तहत शिक्षा प्रोत्साहन के रूप में 7 हजार रुपए की राशि प्रदान की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने को कहा।
ज्ञातब्य है कि निःशक्तजन विवाह योजना के अंतर्गत विवाहित दम्पति में से एक के निःशक्त होने पर 50 हजार रूपये और दोनों के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभान्वित रामबरत मरावी ने बताया कि निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना गृहस्थ प्रारंभ करने में दिव्यांगों के लिए बहुत उपयोगी है। राज्य शासन ने दिव्यांगजनों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि वे जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें तथा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो। दिव्यांग हितग्राहियों में रामप्रताप यादव एवं रामबरत मरावी को निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कर लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार आमोस तिर्की एवं गया शंकर को क्षितिज अपार संभावनाएं योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रमा यादव सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…