लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल
उदयपुर। सरगुजा के उदयपुर इलाके में एक भालू पेड़ पर चढ़ गया। वन विभाग की टीम भालू को नीचे उतारने का प्रयास कर रही है। जिसे देखने के लिए लोगों की हुजूम लगी रही। लोगों की भीड़ जुटने के कारण उसे तीन बार नीचे उतारने की कोशिश नाकाम हो गई। भालू पेड़ के ऊपर सो रहा है। विभाग के अनुसार, भालू खुद ही नीचे उतर आएगा। लोगों को भालू से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर रेंज के सोनतराई में स्थित राजकुमार धीरज सिंह कॉलेज के पास रविवार सुबह करीब 5 बजे फुटबॉल खिलाड़ियों को डूमरडीह की ओर से दो भालू भागते हुए पहुंचे। कॉलेज के सामने लोगों को आते देख एक भालू पंचायत भवन के पास महुआ पेड़ पर चढ़ गया। भालू करीब 30 फीट ऊपर चढ़कर बैठ गया। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
रेस्क्यू की कोशिश नाकाम-
सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी भालू को उतारने की कोशिश की। तीन बार भालू उतरने के लिए नीचे तक आया, लेकिन लोगों की भीड़ को देखकर वापस ऊपर चढ़ गया। भालू द्वारा किसी पर हमला भी किए जाने की आशंका को देखते हुए वन विभाग ने रेस्क्यू अभियान रोक दिया और लोगों को मौके से दूर भागकर पेड़ के नीचे आग की धुंआ जलाकर भालू को पेड़ से नीचे उतारने की कोशिश किया गया लेकिन ये तरकीब भी नाकाम हुआ।
ऊपर सो रहा भालू, दो वनकर्मी कर रहे निगरानी-
पेड़ पर चढ़ा भालू कुछ देर तक परेशान रहने के बाद करीब 30 फीट ऊपर चढ़कर सो गया। पेड़ पर चढ़ा भालू व्यस्क है। आसपास आबादी वाला इलाका है। इसलिए दो वनकर्मी भालू की निगरानी कर रहे हैं। लोगों को पास जाने से रोका जा रहा है। वनकर्मियों ने कहा कि, भीड़ कम होने पर भालू स्वयं उतरकर जंगल की ओर चला जाएगा।
उदयपुर से लगा हुआ हसदेव का जंगल है, जहां भालू बड़ी संख्या में रहते हैं। कई बार भालू गांव की ओर भी पहुंच जाते हैं। भालुओं के हमले की कई घटनाएं भी क्षेत्र में हो चुकी हैं।
विपक्षी दलों के विरोध के बीच संसद से पारित होकर कानून बन चुके वक़्फ़ (संशोधन)…
कोरबा नगर के प्रसिद्ध टेंट व्यवसाई और अंकुर टेंट हाउस के संचालक श्री राजेश अरोरा…
कोंडागांव संवाददाता - ज्योति कुमार कमलासन कोंडागांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़…
29वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा दिनाक 15.04.2025 को श्री दुष्यत राज जायसवाल, कमांडेंट,…
आज का पंचांग तिथि तृतीया 13:16 तक नक्षत्र अनुराधा 29:49 तक प्रथम करण विष्टि 13:16…
बालोद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया के अथक प्रयासों से मिली स्वीकृति…