रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
बेलतरा सेमरताल सेवा सहकारी समिति सेमरताल में शपथ ग्रहण सामारोह का आयोजन सोमवार 2 दिसम्बर किया गया जायेगा इस दौरान सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशवंत सिँह ठाकुर अपने पद की शपथ लेंगे उन्होंने कहा कि वे किसानों की समस्या पर ध्यान देंगे। वे बेलतरा विधायक श्री शुशांत शुक्ला क़े मुख्य आतिथ्य मे अपने पद की शपथ लेंगे ,
सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर ने कहा बताया की समिति का संचालन किसानो क़े हितो को पूरी ध्यान मे रखकर किया जायेगा शासन की धान खरीदी की हर तरह की योजनाओं का लाभ किसानो को मिले इसका भरस्क प्रयास हम करेंगे.
वही सोमवार को होने वाले अध्यक्ष क़े सपथ ग्रहण समारोह मे अध्यक्ष के साथ उनके कार्यकारिणी भी सपथ लेंगे,
इस अवसर पर इस शपथ ग्रहण समोरह मे विशिष्ट अतिथि क़े रूप मे श्री उमेश गौरहा विधायक प्रतिनिधि, श्री शंकर दयाल शुक्ला बेलतरा विधान सभा प्रभारी, श्री विजय धर दिवान जी पूर्व विधायक प्रतिनिधि, श्री जनक देवांगन अध्यक्ष मन क़े मंडल बेलतरा आदि मौजूद रहंगे, सेमरताल मंडी प्रबंधक ने बताया की शपथ ग्रहण सामोरह की पूरी तैयारी कर ली गई हैँ कार्यक्रम स्थल सेवा सहकारी समिति सेमरताल प्रांगन मे लग भग सारी तैयारिया कऱ ली गई हैँ,, वही मंडी मे टेंट मंच की व्यवस्था क़े साथ सभा स्थल को सजाया गया हैँ गांव क़े गणमान्य लोगो क़े साथ गांव मे निमत्रण दिया गया हैँ.
धान की कटाई शुरू हो गई है। 14 नवंबर से धान खरीदी शाशन निर्देशानुसार मंडी मे शुरू की जा चुकी हैँ, कृषि उपज मंडी में किसानों की धान के ढेर लगने लगे हैं। यहां रोजाना 7 से 8 हजार क्विंटल धान की आवक रोजाना आने की संभावना है। किसानों का कहना है कि उपज का प्रतिशत भी उम्मीद के अनुसार ही मिल रहा है। जिससे उनकी लागत भी निकल पाए, इस बार टोकन, आन लाइन सिस्टम से उपलबब्ध करा किसानो को सुविधा दी गई हैँ,,सीजन में धान की उपज का औसत अच्छा बताया जा रहा है। किसानों के अनुसार प्रति एकड़ के हिसाब से धान 18 से 22 क्विंटल तक धान की उपज निकल रही है। सेमरताल के किसानौ ने बताया कि उन्होंने चार एकड़ खेत में धान लगाई थी। जिसमें लगभग 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब धान की उपज निकली है। सेमरताल मे सेवा सहकारी समिति मे किसानो का त्यौहार मेला प्रारंभ हो गया हैँ जिसमे किसान बढ़ चढ़कर हिस्सा ल ले रहे हैँ,..सहकारी समिति (cooperative) लोगों का ऐसा संघ है जो अपने पारस्परिक लाभ (सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक) के लिए स्वेच्छापूर्वक सहयोग करते हैं।
महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? इस सवाल को लेकर जारी सस्पेंस आज लगभग खत्म…
सोमन साहू/आरंग - भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आरंग विधायक गुरू खुशवंत…
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली चीफ सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में फायरिंग…
बस्तर - छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह लगभग 7.28 बजे भूकंप के तेज…
रायगढ़ - सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ स्टेडियम में…
-विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच ने जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन…