दीपक ठाकुर/सक्ती –
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नगरदा पं. क्र. 1059 में धान खरीदी शुभारंभ 2 दिसंबर सोमवार सुबह 10 बजे माननीय डॉ. खिलावन साहू जी (पूर्व विधायक सक्ती) के मुख्य आतिथ्य एवं प्राधिकृत अधिकारी गोपाल जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ। डॉ .साहू ने नवनियुक्त अध्यक्ष गोपाल को बधाई देते हुए विष्णु देव सरकार का आभार जताया साथ ही यह भी विश्वास जताया की नये अध्यक्ष के नेतृत्व एवं भाजपा के शासन में किसानों को खरीदी केंद्र में किसी प्रकार की परेसानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और सभी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा ।
गोपाल जायसवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि किसान धैर्य मेहनत लगन एवं सहनशील होते हैं सभी के धान को नियम के तहत खरीदी की जाएगी । समिति से किसानो के लिए उचित व्यवहार एवं व्यवस्था करने को भी कहा।
धान खरीदी शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से रामदयाल सिदार अध्यक्ष जरवे मंडी, भुनेश्वर साहू अध्यक्ष पतेरापाली मंडी, हरदयाल पटेल,दीपक राठौर सरपंच सेंदरी, करमसिंह कंवर उपसरपंच, घनश्याम राठौर ,विनोद जायसवाल ,गजेंद्र राठौर , रोशन पटेल,भुवन यादव, पोखर प्रसाद जायसवाल, देवनंदन जायसवाल ,योगेंद्र जायसवाल ,पंकज यादव, विश्राम दिनकर ,कार्तिक राम, जागेश्वर जायसवाल ,समारसिंह कंवर,बेदराम कंवर, केदार राठौर, खेम प्रकाश राठौर , मत्तु यादव ,छोटे लाल यादव, लक्ष्मी नारायण कंवर ,श्याम चौहान, संतोष चौहान अच्छेराम कुर्रे, चंद्रकुमार साहू ,खिलावन साहू, सहलाद कंवर, हरिश्चंद्र,शत्रुघ्न साहू, धनेश्वर कुमहार ,तुलेस साहु, सहकारी समिति पुरुषोत्तम राठौर, सुशील राठौर, भरत राठौर,छवि शंकर जायसवाल, हीरालाल साहू ,भाजपा कार्यकर्ता ,किसान एवं नगरदा ,कुरदा सेंदरी, पुटेकेला ,गुढवा ,मानिकपुर के ग्रामीण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? इस सवाल को लेकर जारी सस्पेंस आज लगभग खत्म…
सोमन साहू/आरंग - भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आरंग विधायक गुरू खुशवंत…
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली चीफ सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में फायरिंग…
बस्तर - छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह लगभग 7.28 बजे भूकंप के तेज…
रायगढ़ - सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ स्टेडियम में…
-विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच ने जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन…