कोरबा –
कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेलर चालक की सुबह ट्रेलर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। कुसमुंडा गेवरा टीपर रोड पर हेलीपेड से आगे गेवरा खदान जाने वाले मार्ग पर एक ट्रेलर क्रमांक (CG 12 BK 3127) काफी समय तक रुकी हुई थी, चालक का सिर खिड़की पर टिका हुआ दिखा, अन्य लोगों ने उसे काफी जागने की कोशिश की पर वह नहीं उठा। वहीं सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद लोगों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को इस घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। जांच पड़ताल के दौरान मृतक की पहचान विजय कुमार शुक्ला उम्र (35 वर्ष) सतना निवासी के रूप में हुई है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं ट्रेलर मालिक से संपर्क किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही चालक के मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? इस सवाल को लेकर जारी सस्पेंस आज लगभग खत्म…
सोमन साहू/आरंग - भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आरंग विधायक गुरू खुशवंत…
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली चीफ सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में फायरिंग…
बस्तर - छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह लगभग 7.28 बजे भूकंप के तेज…
रायगढ़ - सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ स्टेडियम में…
-विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच ने जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन…