-वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन आनंद मेला में भी बच्चे लोग ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया एवं बच्चों द्वारा12वीं के छात्रों दिया विदाई पार्टी भी दिया गया
राजेन्द्र जायसवाल –
जिला सक्ति जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत गोकुल डायमंड पब्लिक स्कूल जैजैपुर के छात्र-छात्राओं ने अपना वार्षिक उत्सव एवं आनंद मेला बड़े ही धूमधाम से मनाई,गोकुल डायमंड पब्लिक स्कूल जैजैपुर में प्रतिवर्ष की भर्ती इस वर्ष भी विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति किया गया जिसमें ग्रुप डांस के द्वारा छत्तीसगढ़ी महतारी का गुणगान करते हुए गीत संगीत को संवारने में लगे हुए एवं छात्रों द्वारा राम आएंगे , वही छत्तीसगढ़ महतारी व पंथी डांस जो सतनामी समाज के छत्तीसगढ़ का प्रमुख गीत है उसे प्रस्तुत किया गया।
वहीं पर छात्रों ने ग्रुप डांस के माध्यम से सुआ गीत एवं छत्तीसगढ़ पारंपरिक गीतों के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति दिया इन कार्यक्रमों को देखकर लोग झूलते हुए भी नजर आए इस तरह से गोकुल डायमंड पब्लिक स्कूल जैजैपुर का वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम चला जिसमें समस्त छात्र/छात्राओं को पुरस्कार देने का सिलसिला जारी रहा वहीं पर गोकुल डायमंड पब्लिक स्कूल जैजैपुर के प्राचार्य के द्वारा जो पिछले वर्ष विद्यालय के अच्छे अंक प्राप्ति के उन्हें प्रमाण पत्र और मेडल भी से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मान.श्री केशव प्रसाद चंद्रा जी (पूर्व विधायक, वि. स. जैजैपुर), विशिष्ट अतिथि – श्री सोनसाय देवांगन जी (अध्यक्ष न. प. जैजैपुर), श्री विजय कुमार सिदार जी (वि.ख. शिक्षा अधिकारी जैजैपुर), श्रीमती सतरूपा तारम जी (थाना प्रभारी जैजैपुर), श्रीमती डॉ.शशिप्रभा बंजारे जी (खण्ड चिकित्सा अधिकारी जैजैपुर), श्री उमाशंकर चंद्रा जी (उपाध्यक्ष ज.पं. जैजैपुर), श्री दिलीप कुमार चंद्रा जी (उपाध्यक्ष ज.पं.जैजैपुर), श्री नरेंद्र प्रजापति जी (पार्षद वार्ड नं. 09), श्री सुरेश कुमार साहू जी (संचालक हंसल एकेडमी जैजैपुर), श्री पंकज कुमार साहू जी (जिला उपाध्यक्ष NSUI सक्ति) एवं गोकुल डायमंड पब्लिक स्कूल जैजैपुर के संचालक अमृतलाल (बंटी)साहू, श्री सुभाष कुमार अग्रवाल एवं स्कूल के प्राचार्य श्री एम . आर.साहू सर, स्कूल के HOD श्री रवि कुमार आदित्य, देव प्रसाद साहू एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…