किसान आंदोलन के चौथे दिन शुक्रवार को हरियाणा के बॉर्डर्स पर शांति का माहौल है, यहां पर किसान डटे हुए हैं और अब रविवार तक किसान दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ेंगे वहीं, हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत हुई है, किसान के मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है बॉर्डर पे हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके पश्चात् इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, 65 साल के ज्ञान सिंह किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए शंभू बॉर्डर पहुचे थे। यहां पर अंबाला मे शंभू बॉर्डर पर वह धरना दे रहे थे, बता दें की वह गुरदासपुर ज़िले के रहने वाले थे। गुरुवार देर शाम उनके सीने में तेज़ दर्द की शिकायत के बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई, फिलहाल, शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर को शंभू बॉर्डर लाया जाएगा और किसानो के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दिया जायेगा।
दरअसल, शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह 10 बजे किसान नेताओं की प्रेस कॉन्फ़्रेंस होगी। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्रियों के साथ चंडीगढ़ में देर रात किसान नेताओ की बैठक हुई इसके बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर किसान नेता आगे की रणनीति के बारे में बताएँगे। हालांकि माना जा रहा है कि रविवार तक किसान बॉर्डर पर डटे रहेंगे और आगे नहीं बढ़ेंगे। क्योंकि रविवार को चंडीगढ़ में सरकार और किसानों में फिर से मीटिंग होगी।
खबरों के मुताबिक किसान आंदोलन के शुरुआती दो दिनों में पुलिस के साथ भिड़ंत में करीब 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, इनमें किसान और पुलिस कर्मी शामिल हैं, अंबाला पुलिस की एएसपी पूजा डाबला ने बताया कि कुल 25 सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं। इनमें हरियाणा पुलिस के 18 और पैरामिलिट्री फोर्सेज के 7 जवान घायल हुए हैं, फिलहाल, बॉर्डर पर अभी शांति बरकरार है।
चंडीगढ़ में किसान और केंद्रीय मंत्रियों में गुरुवार देर रात बैठक में बात हुई है, इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद यहाँ रहे। इस सकारात्मक बातचीत के बाद अब दोबारा रविवार को दोनों पक्षों में बातचीत होगी। वहीँ मीटिंग के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमने कहा कि हम मुद्दों पर चर्चा ही ना करते रह जाएं, बातों के साथ हमें समाधान भी निकालना चाहिए। इस पर केंद्र सरकार ने कहा कि उन्हें समय चाहिए, इसके बाद MSP पर काफी लंबी चर्चा चली है दूसरी ओर, हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट बैन 17 फरवरी तक बढ़ाया गया है।
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…