कुछ दिनों से मुंबई हावड़ा रेल लाइन पर निर्माण कार्य चल रहे है जिसकी वजह से रेलवे ने 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच चलने वाली13 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों का परिचालन 12 दिनों तक प्रभावित रहेगा। यह सप्ताहभर के अंदर दूसरी बार ट्रेन के रद्द होने की सूचना है। इससे पहले अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत, अनुपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते 18 फरवरी से ट्रेनों का परिचालन बाधित किया गया था। जो कि 26 फरवरी तक बंद रहेगा,बता दें की इसके बाद अब एक बार फिर रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, इस तरह कुल 37 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है, वहीं कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
रद्द किए गए ट्रेनों में दुर्ग से गोंदिया, रायगढ़ से गोंदिया, इतवारी से गोंदिया, बिलासपुर से इतवारी, टाटानगर से इतवारी जाने वाली यह सभी ट्रेनें शामिल हैं, वहीं गाड़ी रद्द करने के साथ- साथ कई गाड़ियों के रूट भी बदल दिए गए हैं, दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अगर्डर लॉन्चिंग अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का काम किया जा रहा है, जिसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्सन के साथ कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है। इससे आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को भी परिवहन में बड़ी असुविधा हो रही है।
रेलवे के मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लॉन्चिंग और अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का कार्य किया जाना है. ये कार्य 24, 25 फरवरी और 06, 07 मार्च को किया जाना है जिसके चलते इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा
08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस
12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस
12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी|
20 से 25 फरवरी तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर रद्द रहेगी
20 से 25 फरवरी तक 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर
19 से 25 फरवरी तक 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
20 से 26 फरवरी तक गाड़ी 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल
19 से 25 फरवरी तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
20 से 26 फरवरी तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
18 से 25 फरवरी तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
19 से 26 फरवरी तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
17 से 25 फरवरी तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
19 से 27 फरवरी तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
18 से 25 फरवरी तक 18247 बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस
19 से 26 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18248 रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस
19 से 25 फरवरी तक 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस
20 से 26 फरवरी’ 2024 तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस
22 और 24 फरवरी को 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल
22 और 24 फरवरी को 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
21 और 23 फरवरी को 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
22 और 24 फरवरी को 11752 चिरमिरी-रीवां एक्सप्रेस
18 फरवरी से 23 फरवरी तक गाड़ी नंबर 5231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी,19 फरवरी से 24 फरवरी तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…