राजनांदगांव संवाददाता – संजय सोनी
शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा निगम सीमांतर्गत अवैध कालोनी एवं अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध सख्त रवैया अपना कर प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है और अवैध प्लाटिंग की जॉच कर उसे ध्वस्त करने तथा अवैध कालोनी भूमि विक्रय पर बाहय विकास शुल्क जमा करने नोटिस जारी किया जा रहा है। अब तक कई क्षेत्र के अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने के साथ-साथ अवैध कॉलोनी में बाह्य विकास शुल्क जमा करने नोटिस दिया गया है। कार्यवाही की कड़ी में आज रायपुर नाका पेट्रोल पंप के पीछे मुरूम डालकर अवैध प्लाटिंग करने तैयारी की जा रही थी, जिसे निगम की टीम जेसीबी से उखाडकर मुरूम जप्ती की कार्यवाही की।
कार्यवाही के संबंध में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि अवैध कालोनी एवं अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही करने शासन द्वारा निर्देशित किया गया है, निर्देशानुसार निगम का अतिक्रमण तोडू दस्ता अवैध प्लाटिंग की जानकारी लेकर नोटिस जारी करने के साथ साथ प्लाटिंग क्षेत्र की रोड नाली तोडने की कार्यवाही कर रही है। उन्होने बताया कि रायपुर नाका स्थित पेट्रोल पंप के पीछे खसरा कं. 72/6 में री राहुल जैन आ. श्री नरेश जैन तथा 72/7 में श्री गणेश जैन आ. श्री टीकम चंद जैन द्वारा मुरूम डालकर अवैध प्लाटिंग की तैयारी की जा रही थी, जिसकी जानकारी होते ही निगम की टीम जेसीबी के माध्यम से मुरूम ध्वस्त करने की कार्यवाही की। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
आयुक्त श्री गुप्ता ने तकनीकी अधिकारियों से कहा कि, नगर निगम सीमाक्षेत्र में अवैध कॉलोनी एवं अवैध प्लाटिंग की जॉचकर नोटिस जारी करें और यदि संबंधित के द्वारा अवैध प्लाटिंग कार्य बंद नही किया जाता तो उनके विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत् कडी कार्यवाही करें। कार्यवाही के दौरान प्र.सहायक अभियंता श्री दिलीप मरकाम, उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर, श्री अशोक देवांगन, श्री डाकेश्वर कर्ष, प्र.पटवारी श्री मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा उपस्थित थे।