राष्ट्रीय

Bjp का राष्ट्रीय अधिवेशन आज, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र, लोकसभा चुनाव-2024 में 370 सीटें जीतने का लक्ष्‍य

लोकसभा चुनाव-2024 की आहट अब स्‍पष्‍ट सुनाई देने लगी है, चुनाव की अधिसूचना फरवरी के आखिरी या फिर मार्च के शुरुआती हफ्ते में जारी होने की संभावना है। इसे देखते हुए बीजेपी के साथ विपक्षी दल भी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीँ इन सबके बीच भजापा का दो दिवसीय राष्‍ट्रीय अधिवेशन दिल्‍ली में शुरू होने वाला है।

अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और साथ ही पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, पीएम मोदी इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव-2024 में 370 सीटें जीतने का लक्ष्‍य रखा है साथ ही आपको बता दें की देश में मोदी सरकार के इस कार्यकाल में शनिवार (11 फरवरी) को सदन की आखिर कार्यवाही चली, बीजेपी के इस कार्यकाल में राम मंदिर, अनुच्छेद-370 हटाने से लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है।

जानकारी के मुताबिक BJP का राष्‍ट्रीय अधिवेशन शनिवार से शुरू होकर रविवार तक चलेगा। अधिवेशन में मुख्‍य तौर पर लोकसभा चुनाव-2024 की रणनीति पर मंथन होने की संभावना है, वहीँ बीजेपी का राष्‍ट्रीय अधिवेशन ऐसे समय में दिल्‍ली में आयोजित होने जा रहा है, जब संसदीय चुनाव सिर पर हैं। बता दें की भारतीय जनता पार्टी का राष्‍ट्रीय अधिवेशन दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, इस अधिवेशन में अन्‍य मुद्दों पर विचार-विमर्श के साथ ही मोदी सरकार के कार्यकाल की उपब्धियों पर भी चर्चा की जाएगी। बीजेपी का राष्‍ट्रीय अधिवेशन दो दिनों तक चलेगा।

राम मंदिर पर प्रस्‍ताव

भाजपा का राष्‍ट्रीय अधिवेशन दिल्‍ली में शुरू हो रहा है, ख़बरों के अनुसार नेशनल मीट में दो प्रस्‍ताव पेश किए जा सकते हैं पहला, राम मंदिर और दूसरा प्रस्‍ताव विकसित भारत मोदी की गारंटी पर होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कई सभाओं में इन गारंटियों का उल्‍लेख पहले भी कर चुके हैं, दूसरी तरफ, अयोध्‍या में राम मंदिर का औपचारिक उद्घाटन किया गया है, जनवरी महीने में अयोध्‍या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की गई थी।

राष्‍ट्रीय अधिवेशन से पहले पदाधिकारियों की होगी बैठक

बीजेपी का राष्‍ट्रीय अधिवेशन शुरू होने से पहले पार्टी के नेशनल लेवल के पदाधिकारियों और प्रवक्‍ताओं की महत्‍वपूर्ण बैठक होगी। वहीं, पीएम मोदी प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम जाएंगे, जहां मोदी सरकार की विकास यात्रा पर प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में पिछले 10 साल की विकास यात्रा को दिखाने की कोशिश की गई है, बता दें कि बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए के लिए 400 सीटों का लक्ष्‍य रखा है, जबकि बीजेपी के लिए 370 सीटें लाने का टारगेट रखा गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

News36garh Reporter

Recent Posts

ऑस्ट्रेलिया ने पेश किया एतिहासिक बिल, बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…

2 hours ago

PM मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी 4 देशों की यात्रा पर रवाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…

2 hours ago

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

14 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

14 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

14 hours ago