हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धी की तलाश में रहता है l लेकिन बहुत मेहनत करने के बाद भी कई लोगों को शिकायत रहती है की पैसा नहीं आता या हाथ में पैसा रुकता नहीं l हमारी कई आदतें हमारे जीवन में लक्ष्मी कृपा को रोकती है और कुछ आदतें हमारे जीवन में लक्ष्मी कृपा को आकर्षित करती है l जानिए क्या है वो आदतें जिनसे कर सकते है हम अपने जीवन में लक्ष्मी कृपा को आकर्षित –
- दान और सेवा – लक्ष्मी जी को चंचला कहा जाता है, जिसका मतलब है वह अधिक समय तक एक स्थान पर नहीं टिकती l इसलिए धन का संग्रहण करने की मानसिकता रही तो लक्ष्मी आपसे रूठ जाएँगी l अपने धन को परोपकार के लिए उपयोग में लाते रहें l दान और सेवा में किये गए धन का प्रयोग धन को दुगुना कर देता है ऐसी धार्मिक मान्यता है l जो वंचितों, भावनात्मक रूप से कमजोर और दर्द से पीड़ित लोगों की सेवा के लिए तैयार रहते हैं। जो लोग निस्वार्थ भाव से दुनिया की समस्याओं को सुलझाने में योगदान देते हैं, उनके पास धन प्रचुर मात्रा में आता है। भले ही मौद्रिक संसाधन सीमित हों, आपका स्वास्थ्य, प्रतिभा या बुद्धि मूल्यवान योगदान हो सकते हैं। अपना दिल खोलें, करुणा के कार्यों में संलग्न हों और सार्थक तरीके से समाज में योगदान दें। दान का अहंकार ना करें अपने अन्दर करुणा और दया का भाव रखें
- आनंद और खुशियाँ खरीदें – कहते है पैसा खुशियाँ नहीं खरीद सकता लेकिन कुछ खुशियाँ पैसों से खरीदी जा सकती है l अपने परिवार और बच्चों को छोटी छोटी खुशियाँ देने का प्रयास करते रहें l उन्हें सरप्राइज दे, उनके पसंद की चीजें बिना कहे दें इससे उनके चेहरे पर जो ख़ुशी और मुस्कान आएगी वह आपके घर में सकारात्मक उर्जा के प्रवाह को बढ़ाएगा और लक्ष्मी का प्रवाह भी बढेगा l
- खुद पर भी करें खर्च – अक्सर घरों में माता पिता बच्चों और घर की जरूरतों पर ही ध्यान देते है और खुद को अनदेखा करते है l पैसे कमाने के लिए पैसे खर्च करना भी बहुत जरुरी है l लक्ष्मी को आकर्षित करने के लिए लक्ष्मीप्रद दिखना भी जरुरी है l कुछ पैसे अपने आप को बेहतर बनाने और सवारने के लिए भी खर्च करें l इसके साथ यदि आप कोई नहीं विद्या सीखते है तो और भी बेहतर होगा क्योंकि सरस्वती के साथ लक्ष्मी की कृपा स्थायी होती है l