चर्चा में

एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को लगातार दूसरे वर्ष बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड

हेमचंद सोनी/दीपका/कोरबा –

सीएमडी डॉ मिश्रा के नेतृत्व में कंपनी ने हाल ही में अपने इतिहास का सबसे तेज़ 150 एमटी कोयला उत्पादन हासिल किया है सतत विकास को बढ़ावा देते हुए इस वर्ष कंपनी ने कोल इंडिया में सर्वाधिक 10 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं।

कर्मचारी हितैषी प्रबंधन के लिए दो दिन पहले ही एचआर विथ एचआर ओरिएन्टेशन अवार्ड से भी हुए हैं सम्मानित एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के लीडरशिप एवं कुशल कार्यसंचालन को राष्ट्रीय स्तर सम्मान मिला है। दिनांक 17/02/2024 को मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सीएमडी डॉ मिश्रा को प्रतिष्ठित “बिज़नेस लीडर ऑफ द ईयर (पीएसयू)” अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उक्त अवार्ड मुंबई के ताज होटल में आयोजित बिज़नेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड्स के 22वें संस्करण में एसईसीएल प्रतिनिधि मण्डल ने ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में एसईसीएल निरंतर नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। कंपनी द्वारा इस वर्ष लगातार दूसरी बार अपने इतिहास का सबसे तेज़ 150 मिलियन टन उत्पादन हासिल किया है एवं ओबीआर में कंपनी 2 माह पहले ही पिछले वर्ष के कुल ओबीआर को पीछे छोड़ एक नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है।

संवेदनशील प्रबंधन – संवादशील प्रबंधन के मंत्र के साथ सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में भू-स्वामियों की देयताओं में सकारात्मक बदलाव करते हुए फरवरी 2022 से अब तक लगभग 1000 से अधिक भू-स्वामियों को रोजगार स्वीकृत किया है।

साथ ही सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सीएमडी डॉ मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में कंपनी ने इस वर्ष 10 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं जोकि कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में सर्वाधिक है। साथ ही खुली खदानों में सरफेस माइनर एवं भूमिगत खदानों में कंटीन्यूअस माइनर के प्रयोजन से कंपनी द्वारा पर्यावरण-हितैषी कोयला खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

सीएसआर के माध्यम से कंपनी कोयलांचल के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी स्कूलों में 800 से अधिक स्मार्ट क्लासेस लगाए हैं जिसके जरिए ग्रामीण व आदिवासी बहुल क्षेत्रों के 1 लाख से अधिक बच्चों को उन्नत तकनीक से पढ़ने का अवसर मिल पा रहा है। साथ ही “एसईसीएल के सुश्रुत” योजना से कोयलांचल के बच्चों को निशुल्क आवासीय नीट-मेडिकल कोचिंग दी जा रही है जिससे इन बच्चों के डॉक्टर बनने के सपने को साकार करेगी।

News36garh Reporter

Recent Posts

शासन के निर्देश पर अनसुलझे गंभीर प्रकरण में जीपीएम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…

43 minutes ago

नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने किया प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन

पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…

57 minutes ago

निर्माण यात्रा की टीम पहुंची कोरबा जिला, नोवा नेचर टीम के काम को देखने साथ ही बायोडायवर्सिटी को समझने।

कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…

1 hour ago

आधी रात कार में बैठा दिखा विशाल काय अजगर, एक घंटे तक चला खतरनाक रेस्क्यु आपरेशन।

कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…

1 hour ago

विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,,

ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…

2 hours ago

प्राकृतिक निखार के लिए इन आईस क्यूब का करें इस्तेमाल..

गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…

3 hours ago