रायपुर –
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के अंतर्गत कुल 184 नगरीय निकायों, नगर निगम 14 नगर पालिका 50 व नगर पंचायत 120 है जिसमें लगभग कुल 20000 कर्मचारी कार्यरत है जो विगत कई वर्षों से अपनी मांग को शासन प्रसाशन को अवगत कराते आ रहे है किन्तु शासन इनके प्रति किसी भी प्रकार का ध्यान नही दे रही है ।
संघ प्रमुख श्री खेमूलाल निषाद का कहना है कि नगरीय निकाय में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी विगत 15-20 वर्षो से कार्य कर रहे है किन्तु उनका वेतन आज भी दैयनीय है, हमारे कर्मचारी 8 घंटे की ड्यटी में 10-12 घंटे कार्य करते है जिसका उसे उचित पारश्रमिक भी नही मिल पाता है, इनते कम वेतन में घर परिवार चलाना बहुत मुस्किल होता है । जबकी राज्य व केंद्र शासन के सभी योजनाओ का अधिकांश कार्य प्लेसमेंट कर्मचारियो के माध्यम से ही कराया जाता है , जैसे वर्तमान में निर्वाचन का कार्य प्लेसमेंट कर्मचारी से ही कराया जा रहा है , उसके पश्चात भी हमारा सुनने वाला कोई नही है । इससे नाराज होकर आज हमारे कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर हो गये है ।
विगत 8 दिनो से धरने पर बैठे कर्मचारियो ने आज माननीय उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव जी से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा गया है, जिसमें माननीय मंत्री जी द्वारा जल्द ही हमारी मांगो पर उचित निर्णय लिया जाएगा ऐसा आश्वासन मिला है। ज्ञापन सौंपने छ.ग.नगरीय निकाय प्लेसमेट कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री खेमूलाल निषाद, संभाग अध्यक्ष रायपुर श्री हिमांशु यदु, संभाग अध्यक्ष दुर्ग श्री राहुल मेडे रायपुर निकाय पदाधिकारी नीलू शर्मा,कल्याण सिंह, संजय एडे, हरीश साहू, शकुल हरपाल, राधा साहू, महेंद्र सर्वे, सरगुजा संभाग के उपाध्यक्ष सुशील भारती नगर पंचायत लखनपुर प्लेसमेंट के अध्यक्ष बीनेश खलखो ,देव विष्णु साहू ,मेघनाथ राम ,राम हरि शर्मा ,पवन कश्यप, उजवल कश्यप ,नितिन चौधरी, एवं अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
संघ की प्रमुख मांग है 1. शासन के अन्य विभागो, जैसे पी.एच.ई., पी.डब्लू.डी., वन विभाग के तर्ज पर नगरीय निकायो से भी ठेका प्रथा समाप्त कर निकाय में समायोजन कर सिधा विभाग से वेतन भुगतान किया जावे।
रिपोर्ट-खिलेश साहू ग्राम माड़मसिल्ली सियारीनाला पुलिया के पास एक्सीडेंट हुए महेन्द्रा XUV में धमतरी पुलिस…
बांग्लादेश की एक अदालत ने राजद्रोह मामले में गिरफ्तार हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की…
विकास अग्रवाल - लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरजा में एक व्यक्ति के द्वारा फांसी…
राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय आर्यन को करीब 56 घंटे…
रायपुर - छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर की 341 पदों पर भर्ती होगी. यह…
शोक समाचार अत्यंत दुख के साथ सुचित किया जाता है कि राम औतार साहू निवासी…