सर्दियों के मौसम में ताज़े हरे मटर तो हर घर में भर भर कर आते है लेकिन हर बार मटर की सब्ज़ी खाते खाते हम बोर भी हो जाते है l मटर की कचौड़ी बनाना भी थोडा मेहनत वाला काम हो जाता है l ऐसे में मटर की पूरी जो स्वाद में कचौड़ी जैसी हो बन जाये तो मज़ा आ जाये और मेहनत भी कम लगे l तो चलिए आज बनाते है मटर मसाला पूरी –
सामग्री –
हरे मटर – 1 cup
हरी मिर्च – 2 to 3
अदरक – 1 inch
बारीक़ कटा हरा धनिया
सौंफ – 1 tsp
जीरा – 1 tsp
पानी
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1 tsp
धनिया पाउडर – 2 tsp
हल्दी पाउडर – 1/4 tsp
स्वादानुसार नमक
गरम मसाला – 1 tsp
हींग – 2 pinch
अजवाईन – 1 tsp
लाल मिर्च पाउडर -1 tsp
कसूरी मेथी – 1 tsp
सूजी – 1 cup
गेहू का आटा – 2 cup
तेल – 2 tsp
विधि –
सबसे पहले 1 कप हरी मटर, अदरक,2 -3 हरी मिर्च, हरा धनिया, 1 छोटी चम्मच सौंफ और जीरा को मिक्सी जार में डाल कर थोडा पानी डालिए और पेस्ट बना लीजिये l
अब इसे परात या बाउल में निकाल कर, इसमें बाकि के सारे सूखे मसाले और नमक डाल लीजिये l
पूरी को क्रिस्पी बनाने के लिए इसमें 1 कप सूजी डाल कर मसाले को 5 मिनट के लिए रख दें l
अब इस मिक्स में आटा डाल कर टाइट गूँथ लें और 5 मिनट सेट होने के लिए रख दें l
अब छोटी छोटी लोइंया निकाल कर पूरी बेल लें और गरम तेल में तल कर निकाल लें l
अब इन पूरियों को आलू टमाटर की सब्जी या आचार के साथ सर्व करें l
राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय आर्यन को करीब 56 घंटे…
रायपुर - छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर की 341 पदों पर भर्ती होगी. यह…
शोक समाचार अत्यंत दुख के साथ सुचित किया जाता है कि राम औतार साहू निवासी…
आज का पंचांग तिथि द्वादशी 22:25 तक नक्षत्र अश्विनी 09:51 तक प्रथम करण बावा 11:48…
रिपोर्ट-खिलेश साहू वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को झूठी वादा कर सरकार में आकर किसानों…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी कोटा ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन…